अंबिकापुर,25 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वूमेंस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रवलन कर ईश्वर को साक्षी मानकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। महाविद्यालय में स्वयं सेवी छात्राओं ने प्रार्थना गीत व नृत्य लक्ष्य गीत छत्तीसगढ़ी नृत्य कर्मा नृत्य और सुंदर गीतों के माध्यम से इस महत्वपूर्ण दिवस पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आज के दिन की विशेषता तथा स्वयं सेवकों के योगदान व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अशैक्षणिक स्टाफ व छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिया। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा चौबे के संयोजन और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				