अंबिकापुर@अष्टावक्र जयंती के अवसर पर सक्षम सरगुजा ने आयोजित किया संगोष्ठी

Share


अंबिकापुर,24 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। अष्टावक्र जयंती के अवसर पर सक्षम सरगुजा (दिव्यांग जन के कल्याण हेतु कार्यरत राष्ट्रीय संस्था)द्वारा दिनांक 23 सितंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के सभा कक्ष में दिव्यांग जन हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें सक्षम छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री राम जी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि अनुज दुबे जिला सह कार्यवाहक आरएसएस डॉक्टर परमानंद अग्रवाल,माधुरी पाठक,संयोजिका सक्षम सरगुजा अजय तिवारी,योग गुरु आर्ट ऑफ लिविंग बृज बिहारी द्विवेदी, एसके शेषाद्रि वासन,देवराज सिंह बाबरा,जयेश वर्मा दीपक वासूले,कंचन उपाध्याय की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ आरम्भ हुआ।मुख्य वक्ता डॉक्टर परमानंद अग्रवाल जी ने विकलांगता के कारण और उसके निदान हेतु विस्तृत जानकारी दी आहार ,पोषक तत्व, विटामिन इत्यादि की सही मात्रा का गर्भावस्था के दौरान विशेष ध्यान रखने हेतु जानकारी दी। संगोष्ठी को रामजी राजवाड़े ने सक्षम छत्तीसगढ़ के द्वारा दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी दिव्यांगों के विभिन्न प्रकार की भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को अजय तिवारी,अनुज दुबे व माधुरी पाठक ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राजीव पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सक्षम सरगुजा की परिचय पुस्तिका का विमोचन अतिथि गणों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आकर्षण दिव्यांग बालक सुयश उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत नृत्य रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बालक को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एल मिश्रा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में विद्यालय की लगभग 150 छात्राएं उपस्थित थी कार्यक्रम के अंत में श्री देवराज बाबरा द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं भविष्य में दिव्यांग जनों हेतु सक्षम सरगुजा द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम में सहयोग का आव्हान किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply