राजपुर@राजपुर पुलिस ने नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली पहाड़ी कोरवा की लाश का पर्दाफाश

Share


मृतक पहाड़ी कोरवा की पत्थर से वार कर की थी आरोपी ने हत्या,पुलिस ने कारवाही कर आरोपी को भेजा
राजपुर,24 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापारा स्थित गेउर नदी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में 21सितंबर की शाम को कड़ी मशक्कत के बाद मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम पतरापारा निवासी जवाहिर कोरवा ने 20 सितंबर की शाम राजपुर थाने में सूचना दी थी कि उसका भाई राजकुमार पहाड़ी कोरवा (33 वर्ष) अपने साढ़ू खुयू पहाड़ी कोरवा (40 वर्ष), निवासी बैढ़ी के साथ बैढ़ी गया था। वहां दोनों ने शराब का सेवन किया और लौटते समय नदी पार करते समय राजकुमार नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया। पुलिस की टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन शाम हो जाने के कारण मृतक का कोई सुराग नहीं लग सका था। अगले दिन ग्रामीणों और परिजनों की मदद से नदी में जाल डाला गया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया था। इस बीच वैज्ञानिक अधिकारी प्रभात भगत 22 सितंबर को अपनी एफएसएल टीम और पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया था। परिजनों के द्वारा हत्या का संदेह जताए जाने और मौत की परिस्थितियां संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर संदेही आरोपी खुयू पहाड़ी कोरवा पिता रेंदू पहाड़ी कोरवा(40 वर्ष) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आरोपी मृतक राजकुमार के साथ बुधवार से ही घूम घूम कर शराब का सेवन कर रहे थे। बुधवार को किसी बात पर हुए विवाद के कारण मृतक राजकुमार ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था जिसे बात को लेकर शनिवार को पुनः विवाद उत्पन्न हुआ। धक्का मुक्की के बाद आरोपी पे मृतक के सिर पर पत्थर से वार और हाथ मुक्के से सीना में वार कर उसकी हत्या कर दी और उसे नदी में फेक दिया।शनिवार को वापस पतरापार आ कर उसने मृतक के परिजनों को गलत सूचना दिया कि वे दोनों नदी में डूब गए थे जैसे तैयार वो खुद बच कर बाहर निकला और मृतक राज कुमार नदी के बहाव में बह गया। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply