Breaking News

कोरिया/सोनहत@कटगोड़ी में ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

Share


ओदारी ने 1-0 से सागरपुर को हराया


-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत,24 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत कटगोड़ी में चल रही ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य तरीके से समापन हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, अतिथिगण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी सोनपाकर उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाराम राजवाड़े जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर मंडल महामंत्री मनोज साहू भाजयुमो जिला मंत्री रमेश तिवारी सुरेश राजवाड़े, राजू साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कटगोड़ी की सरपंच पुष्पा सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से: भोला यादव राजेश साहू जनपद सदस्य कमलकांत पूर्व जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े सुभाष जयसवाल,रमेश तिवारी दीपक जायसवाल दिलीप राजवाड़े दिलीप यादव चिराग तिवारी मोतीलाल राजवाड़े रिंकू राजवाड़े राजेश्वर साहू बीरेंद्र सिंह अनुज राजवाड़े बालकृष्ण देवागन सरोज साहू धनेश्वर सिंह अनिल सोनपाकर शैलेन्द्र राजवाड़े अनिल राजवाड़े सिवाली सिंह पूर्व सरपंच राम कुमार सिंह,आयोजन समिति के सदस्य गण एवं अन्य सम्मानित ग्रामीण जन खेल प्रेमी भारी संख्या मे उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में राजहंस,राधेश्याम राजवाड़े , पंकज राजवाड़े , विक्की एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
फाइनल मुकाबला:ओदारी बनी विजेता टीम
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ओदारी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सागरपुर टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। ओदारी टीम द्वारा मैच के दूसरे हाफ में किया गया एकमात्र गोल निर्णायक साबित हुआ। सागरपुर की टीम अंतिम समय तक गोल बराबर करने का प्रयास करती रही परंतु असमर्थ रही।
अतिथियों ने खिलाडि़यों को किया संबोधित
मुख्य अतिथि शिव कुमारी सोनपाकर ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा> ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। मंडल अध्यक्ष राजाराम राजवाड़े ने कहा-खेल युवाओं को अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। इस तरह के आयोजन से गांवों में सकारात्मक वातावरण बनता है। युवा नेता मनोज साहू ने कहा- ग्राम स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं नई प्रतिभाओं को सामने लाने का माध्यम हैं। आगे भी ऐसे आयोजनों को और प्रोत्साहित किया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply