कोरिया,24 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। दिनांक 23 सितंबर को अंबिकापुर पीजी कॉलेज में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा राज्य युवा आयोग के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा संभाग स्तरीय युवा काव्य पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के कुल 57 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिला कोरिया का प्रतिनिधित्व करते हुए सुश्री अलीशा शेख ने अपने उत्कृष्ट काव्यपाठ से द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। 4 अक्टूबर को रायपुर दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 5 संभागों के चयनित प्रतिभागियों के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्हें सम्मान स्वरूप ?10,000 की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विजय सिंह तोमर, अध्यक्ष, राज्य युवा आयोग ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता युवाओं में साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करती हैं और उन्हें मंच प्रदान करती हैं। अलीशा की उपलब्धि से कोरिया में हर्ष की लहर है आपको बता दें साहित्य में इन्होंने कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लंदन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और विभिन्न साहित्यिक ख्याति प्राप्त किया है और इस प्रदर्शन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया जा रहा है।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				