बिलासपुर,24 सितम्बर 2025। बिलासपुर में तखतपुर थाना निरीक्षक (टीआई) अनिल अग्रवाल पर महिला से 30 हजार रुपये लेकर एफआईआर करने का आरोप है। टीआई ने आरोपी को मुचलका देने के लिए भी 20 हजार रुपये की उगाही कर ली। मामला सामने आने पर नाराज एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई। महिला को रुपये लौटाने की चेतावनी दी। जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच भी कर दिया। उनकी जगह विवेक पांडेय को टीआई की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत की थी। महिला के पति ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत लेकर पहुंचे तो टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले एफआईआर करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीडि़त महिला ने एक युवक के माध्यम से संपर्क किया। तब केस दर्ज कराने के लिए टीआई अग्रवाल ने 30 हजार रुपये की डिमांड की। पीडि़त ने एडवांस में 10 हजार रुपये भी दिए।
फिर एफआईआर होने के बाद बाकी रुपये दिए गए। रुपये लेने के बाद टीआई ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एफआईआर में लूटपाट की धाराएं नहीं लगाई। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				