Breaking News

रायपुर@चैतन्य बघेल को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार,6 अक्टूबर तक मिली रिमांड

Share

रायपुर,24 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें एससीबी-ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर 6 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया। इस दौरान ईओडब्ल्यू चैतन्य से विस्तृत पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटाएगी। चैतन्य बघेल ने इससे पहले भी हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे हाईकार्ट ने लिबर्टी (छूट) के साथ खारिज किया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए अलग याचिका भी दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने आज की और फैसला सुरक्षित रखा। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चैतन्य बघेल को आरोपी बनाया है। छापेमारी और गिरफ्तारियों के बाद ईडी ने एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि घोटाले की कुल रकम 2000 करोड़ रुपये से अधिक है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में यह घोटाला आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी ्रक्क त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के माध्यम से अंजाम दिया गया। जांच में सामने आया कि शराब की बिक्री और वितरण से प्राप्त रकम का बड़ा हिस्सा अवैध रूप से कई माध्यमों से निवेश किया गया और सरकारी रिकॉर्ड में छुपा दिया गया।

ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त जांच के अनुसार, चैतन्य बघेल की भूमिका केवल आर्थिक लेन-देन तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने सिंडिकेट और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के निवेश में सक्रिय भागीदारी भी निभाई। जांच अधिकारी इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों के नाम और उनके वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जानकारी चैतन्य से पूछताछ के दौरान सामने आ सकती है।
रायपुर स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 6 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इस दौरान ईओडब्ल्यू अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आरोपी से सभी वित्तीय कागजात, बैंक ट्रांजेक्शन और फर्जी निवेश से जुड़े दस्तावेज प्राप्त करें। रिमांड अवधि के दौरान यह भी देखा जाएगा कि चैतन्य ने किसी अन्य पक्ष या सिंडिकेट के साथ मिलकर किसी तरह की आरोप छुपाने या सबूत नष्ट करने की कोशिश तो नहीं की। इस मामले में राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव भी व्यापक हैं। भूपेश बघेल के पुत्र के गिरफ्तार होने के बाद राज्य की राजनीति में हलचल है। विपक्ष और मीडिया ने इस कार्रवाई को शराब घोटाले में सख्ती का प्रतीक करार दिया है। वहीं, प्रशासन और जांच एजेंसियां जनता को लगातार आश्वस्त कर रही हैं कि कानून के अनुसार सभी आरोपी चाहे वह राजनेता हो या अधिकारी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले-ईडी
दरअसल, शराब घोटाला और मनी लॉन्डि्रंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चैतन्य बघेल को भी आरोपी बनाया है। आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। ईडी के मुताबिक चैतन्य बघेल ने ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाया है। साथ ही सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग (हेराफेरी) की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply