सुरजपुर@कुदरगढ़ रोपवे निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में क्या नहीं पहुंचना चाहती थी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े या उनके पहुंचने से पहले भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न करना पहले से था प्रायोजित?

Share


-ओंकार पाण्डेय-
सुरजपुर,23 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुदरगढ़ जो एक शक्तिपीठ भी है जो सुरजपुर जिले में स्थित है में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे का निर्माण किया जाना अब निश्चित हो गया, सोमवार 22 सितंबर 2025 के दिन माता बागेश्वरी धाम के लिए रोपवे निर्माण की शुरुआत हो गई और जिसका विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में कुदरगढ़ ट्रस्ट के अध्यक्ष वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा सुरजपुर विधायक मुख्य रूप से मौजूद रहे और जिस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति नहीं नजर आई और रामसेवक पैकरा सहित सूरजपुर विधायक भूलन सिंह मरावी की उपस्थिति में ही भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। अब कार्यक्रम में मंत्री साथ ही क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राजवाड़े क्यों नहीं पहुंची और क्यों उनके बिना उपस्थिति यह कार्यक्रम संपन्न किया गया जबकि वह कार्यक्रम की अपेक्षित अतिथि थीं यह तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन क्या मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की बिना उपस्थिति कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना पूर्व प्रायोजित था या वह ज्यादा ही विलंब से पहुंचने वाली थीं इसलिए उनका इंतजार नहीं किया गया ऐसे सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। वैसे सोशल मिडिया में अलग अलग बातें लिखी जा रही हैं कुछ का कहना है कि मंत्री जी के लिए जातिगत वोटबैंक महत्वपूर्ण था इसलिए वह कुदरगढ़ कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकीं या नहीं पहुंचना चाहती थीं वहीं कुछ का कहना है कि यह विभिन्न कार्यक्रमों की व्यस्तता थी जिस कारण मंत्री जी को विलंब हुआ और बिना उनके इंतजार भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कर लिया गया,वैसे बातें कई तरह की हो रही हैं और गुटबाजी की भी बात जिले की सामने आ रही है वहीं श्रेय मंदिर रोपवे निर्माण का भी एक विषय सामने आ रहा है जिसमें श्रेय मंत्री न ले जाएं इसलिए भी उनके पहुंचने से पूर्व भूमिपूजन किया गया ऐसी बातें कहीं जा रही हैं और इनमें से कौन से बात सही है यह अब तक स्पष्ट नहीं है,कुछ लोगों का कहना है कि पूर्व मंत्री वर्तमान में कुदरगढ़ ट्रस्ट के अध्यक्ष साथ ही वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा नहीं चाहते थे कि रोपवे निर्माण जैसे बड़े कार्य की उपलब्धि मंत्री ले जाएं इसलिए उन्होंने निश्चित समय पर भूमिपूजन करा दिया और मंत्री का एक मिनट भी अधिक इंतजार नहीं किया वहीं जिले की भाजपा में गुटबाजी चरम पर है ऐसी बातें भी कहीं जा रही हैं और कहा जा रहा है कि मंत्री का इंतजार इसीलिए नहीं किया गया। अब रोपवे निर्माण कार्य के भूमिपूजन में बिना मंत्री की उपस्थिति के कार्यक्रम सम्पन्न किए जाने के पीछे की वजह जो हो लेकिन पूरे मामले ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है और इसकी चर्चा पूरे संभाग में जारी है कि बिना मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति उनके गृह विधानसभा में बड़े कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कर लिया गया।

मंत्री का नहीं किया गया भूमिपूजन के लिए इंतजार
कुदरगढ़ रोप वे निर्माण कार्य भूमिपूजन के लिए दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया गया था। आयोजक प्रायोजको ने समयानुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन कर दिया जबकि इस कार्यक्रम मैं क्षेत्र की विधायक व महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे को भी पहुँचना था और वे इस दौरान बैजनाथपुर में थी लेकिन उनका इंतजार किये बगैर भूमिपूजन कर लिया गया । इसकी जानकारी जय मंत्री महोदय को लगी ती वे कुदरगढ़ न जाकर भैयाथान में आकर दूसरे कार्यक्रम में शामिल हो गई सियासत के जानकारों का मानना हैं कि यह उपेक्षा जानबूझ कर केवल क्रेडिट लेने के लिये किया और यह भाजपा की गुटबाजी का परिणाम है। कुदरगढ़ ट्रस्ट के अध्यक्ष क्षेत्र के पूर्व विधायक वं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा है उन्ही के मार्गदर्शन में रोप वे निर्माण को मूर्त रूप दिया जा रहा है। ऐसे में लोगो का मानना है कि किसी और को इसका क्रेडिट न मिले इसे ध्यान में रखते हुए आनन फानन में कार्यक्रम कर लिया गया। इधर ट्रस्ट के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 2 बजे का समय था और इस दौरान जो पहुंचा सो पहुँचा भूमिपूजन कर दिया गया।सदस्य ने बताया कि मंत्री जी को आना था और वे कुदरगढ़ के करीच ही थी पर इंतजार नहीं किया गया।अच क्यों इंतजार नहीं किया गया,मंत्री महोदया का कुदरगढ़ न जाना तमाम मुद्दे चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा कि इस तरह की उपेक्षा से मंत्री महोदया काफी नाराज है,पर यह सच एक वरिष्ठ नेता के सामने हुआ तो वे खुल कर कुछ बोल भी नहीं पा रही।

कुदरगढ़ में रोपवे निर्माण का कार्य आरंभ हुआ
लंबे इंतजार के बाद अंततः जिले के कुदरगढ़ धाम में उड़नखटोला हेतु भूमिपूजन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए माता,रानी के दर्शन हेतु उनकी राह आसान हो गई। उड़नखटोला के भूमिपूजन हेतु आयोजक प्रायोजक इतने उत्साहित थे कि क्षेत्रीय विधायक वं मंत्री तक का इंतजार नहीं किया बल्कि आनन फानन में भूमिपूजन कर लिया। हालांकि इसे सियासी लोग भाजपा की गुटबाजी से भी जोड़कर देख रहे है। बहरहाल,सोमवार को कुदरगढ़ में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी वं कुदरगढ़ न्यास तथा वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा की मौजूदगी में रोपवे निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं कुदरगढ़ न्यास द्वारा आरकान इंडा रोपवेज एंड फ्यूचर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया है। इस रोपचे परियोजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कुदरगढ़ धाम में रोपवे निर्माण का शुभारंभ,भूमिपूजन संपन्न
कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, नित्यानंद पाठक,अनिल सिंह, मेजर बाबूलाल अग्रवाल, डी एफ ओ पंकज कमल ,अजय गोयल, भुवन भास्कर सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, एस के तिवारी, ओंकार पाण्डेय, अवधेश गुर्जर, राजेंद्र प्रताप सिंह, आशीष प्रताप सिंह, बलराम सोनी, राजेश तिवारी अजय तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, शशांक सिंह, विजय गुर्जर, लवकेश गुर्जर संदीप अग्रवाल, शैलेन्द्र गुप्ता,नरेश जायसवाल प्रवीण गुर्जर अरुण सिंह, विजय राज अग्रवाल राम जी साहू राम कुमार बंछोर सहित सरपंच, जनपद सदस्य, तहसीलदार, सीईओ जनपद व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारी कंपनी के विक्रात सिंह उनकी टीम ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply