कोरबा@ग्रामीणों के सूझबुझ से गौ तस्करी का भण्डाफोड़

Share


कोरबा,23 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित ग्राम भुजनकछार में रविवार को गौ तस्करी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों ने अपनी सूझ बुझ से तस्करों की गाड़ी (क्रमांक ष्टत्र 14 रूस्न 1374) को पकड़ा जिसमे 75 से अधिक गायों को ठूंस-ठूंसकर बांधा गया था, जिनमें से कई की मौके पर ही मौत हो गई। गांववालों ने जब यह अमानवीय दृश्य देखा तो आक्रोश फूट पड़ा। सरपंच पति शनिच राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर गाड़ी को रोक लिया और कई दर्जन गौमाताओं की जान बचाई। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पास के जंगलों में भी करीब 75 मवेशियों को रस्सियों से बांधकर बंधक बनाया गया था, जहां चारा-पानी के अभाव में कई की मौत हो चुकी थी,यह देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र कुमार पटेल ने घायल मवेशियों का इलाज शुरू किया,वहीं कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए। ग्रामीणों ने एक अन्य ट्रक को भी पकड़ा, जिसमें 33 मवेशी भरे हुए थे। सरपंच पति शनिच राम ने कहा… गाय हमारी मां है और उनकी रक्षा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। अब गांववाले किसी भी कीमत पर गौ तस्करी बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने प्रशासन से की गई है मांग ।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply