एमसीबी,22 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में विगत 13 और 15 सितम्बर 2025 को जनपद सभा कक्ष में ‘आदि कर्मयोगी’ का ब्लॉक स्तरीय प्रोसेस लैब का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन को सभी ब्लॉक मास्टर ट्रेनर (ख्रूभ्) के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें ग्राम स्तरीय आदि साथी एवं सहयोगियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ग्राम स्तर पर विकास कार्यों की प्रभावी योजना बनाना, समुदाय से संवाद स्थापित करना, शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना, कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन की प्रक्रिया समझना, डिजिटल रिपोर्टिंग करना तथा सामाजिक भागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता, शिक्षा संवर्धन तथा आजीविका विकास से जुड़ी योजनाओं को गाँवों में बेहतर ढंग से लागू करने के व्यावहारिक तरीके भी सिखाए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला सदस्य उजीत नारायण, जनपद सदस्य आनंद सिंह, सहायक आयुक्त सुश्री अंकिता मरकाम, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह और जिला प्रभारी प्रमोद कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डीएमटी दिनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्य में प्रदान किया गया मार्गदर्शन और सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। आयोजन ने न केवल प्रशिक्षणार्थियों को कार्यकुशल और जिम्मेदार बनाने की दिशा में अहम कदम रखा, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि ‘आदि कर्मयोगी’ कार्यक्रम के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर विकास कार्यों में गति, पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur