अंबिकापुर,22 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे है संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार से सुपर लीग के मैच प्रारंभ हुए। सुपर लीग के अंतर्गत पहला मैच फुटबॉल क्लब कर्मयोगी विरुद्ध रेलवे करंजी के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में कर्म योगी की टीम ने अच्छे तालमेल के साथ खेलते हुए खेल के दसवें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के दूसरे हाफ में रेलवे करंजी की टीम ने खेल के अंतिम चरणों में शिव द्वारा लगातार 2 गोलकर रेलवे करंजी की टीम ने कर्मयोगी की टीम को 2-1 से हराकर जीत की शुरुआत की। दूसरा मैच फाइटर क्लब मेंड्राखुर्द विरुद्ध सूरज क्लब तालपारा के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों को गोल करने में सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल के ऊपर हमला करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस तरह सुपर लीग का दूसरा मैच 0-0 पर समाप्त हुआ। मंगलवार को प्रथम मैच ट्रेवल टाइगर अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब जमदोहर के मध्य खेला जाएगा तथा दूसरा मैच सरगुजा-11 अंबिकापुर विरोध बॉयज क्लब भटगांव के मध्य खेला जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur