- 80 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर
- शव और एके-47 समेत कई हथियार बरामद,4 दिन पहले मारे गए थे 4 नक्सली
जगदलपुर,22 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के 2 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों पर 40-40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जवानों ने दोनों के शव और मौके से हथियार बरामद किया है। मुठभेड़ के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई है। नारायणपुर पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की पहचान राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई है। दोनों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40-40 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
मुठभेड़ की पूरी कहानी
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन ने बताया कि 22 सितंबर की सुबह से नक्सल मूवमेंट की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दिनभर रुक-रुक कर चली गोलीबारी में नक्सलियों 2 लीडर मारे गए।
हथियारों का जखीरा बरामद
नारायणपुर स्क्क ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बीजीआर लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई है। बरामद सामग्री से माओवादी गतिविधियों के कई अहम सुराग मिलने की भी संभावना है।
आईजी बोले…नक्सल संगठन को तगड़ा नुकसान
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि केंद्रीय समिति के इन दोनों सदस्यों के मारे जाने से संगठन को बड़ी चोट पहुंची है। दोनों पिछले तीन दशकों से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में सक्रिय थे। कई बड़ी हिंसक वारदातों के मास्टरमाइंड रहे हैं। आईजी ने नक्सल कैडरों से अपील की है कि वे अब समझ लें कि यह ऑपरेशन अपने अंतिम दौर में है। हिंसा छोड़कर सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। इससे पहले,18 सितंबर को बीजापुर में 2 और गढ़चिरौली में 2 महिला नक्सली मारे गए थे। खुफिया इनपुट पर जवानों ने ऑपरेशन चलाया गया। एनकाउंटर में गंगालूर एरिया मिलिट्री कमांड सदस्य रघु हपका (33) और पार्टी सदस्य सुक्कु हेमला (32) मारा गया था। रघु पर 5 लाख और सुक्कु पर 2 लाख का इनाम था।
 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
		 
					
				