अंबिकापुर@सडकों पर आवारा मवेशियों की आवाजाही पर प्रतिबंध,उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,20 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिले में बढ़ती सडक दुर्घटनाओं और जनधन की क्षति को देखते हुए एसपी राजेश कुमार अग्रवाल के प्रस्ताव पर प्रशासन ने आवारा पशुओं को सडकों पर छोडऩे पर सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत लगाया गया है।
प्रशासन के अनुसार, जिले में पशु पालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक अपने पालतू पशुओं को सडकों पर छोड़ दिया जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर लगभग 8 गायों की मृत्यु सडक दुर्घटना में हो गई, जो एक चिंताजनक स्थिति है। बरसात के मौसम में जब खेतों में फसलें होती हैं, तब चारे की कमी के कारण मवेशी सडकों की ओर रुख करते हैं। सडकों पर घुमते इन पशुओं के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। पूर्व में बनाए गए ग्राम और जिला स्तरीय नियंत्रण समितियों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। मुख्य रूप से पशुपालकों की गैर-जिम्मेदाराना और लापरवाहीपूर्ण प्रवृत्ति इसके लिए जिम्मेदार मानी गई है। यदि कोई पशुपालक इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-285 एवं 291, तथा पशु कू्ररता अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है। एसपी ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। ताकि जनसुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
यह निर्देश जारी


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply