मैनपाट@मैनपाट के धर्मान्तरण मामले में श्रीमती आरती माझी को मिली जमानत

Share


मैनपाट,19 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। मैनपाट के ग्राम पंचायत सरभंजा निवासी श्रीमती आरती माझी को पिछले रविवार को हिन्दू संघठन के धर्म रक्षा समिति के कुछ सदस्यों ने धर्मान्तरण मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज करवा कर जेल भेजवा दिए थे। जेल के अंदर 5 दिन रहने के पश्चात शुक्रवार को व्यवहार न्यायलय सीतापुर से जमानत मिलने के बाद अंबिकापुर सेन्ट्रल जेल से देर शाम 7 बजे श्रीमती आरती माझी को रेहाई मिल गई ।श्रीमती आरती माझी को जेल से रिसीव करते समय उनके परिवार की सदस्यों के साथ पास्टर श्री ओम प्रकाश बड़ा, पास्टर श्री दिलबर माझी, श्री पाईकश कुजूर जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल कुजूर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का, श्री विमल कुमार, श्री मनोरंजन एक्का, श्री देवलाल एक्का इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply