मैनपाट,19 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। मैनपाट के ग्राम पंचायत सरभंजा निवासी श्रीमती आरती माझी को पिछले रविवार को हिन्दू संघठन के धर्म रक्षा समिति के कुछ सदस्यों ने धर्मान्तरण मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज करवा कर जेल भेजवा दिए थे। जेल के अंदर 5 दिन रहने के पश्चात शुक्रवार को व्यवहार न्यायलय सीतापुर से जमानत मिलने के बाद अंबिकापुर सेन्ट्रल जेल से देर शाम 7 बजे श्रीमती आरती माझी को रेहाई मिल गई ।श्रीमती आरती माझी को जेल से रिसीव करते समय उनके परिवार की सदस्यों के साथ पास्टर श्री ओम प्रकाश बड़ा, पास्टर श्री दिलबर माझी, श्री पाईकश कुजूर जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल कुजूर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जयमान एक्का, श्री विमल कुमार, श्री मनोरंजन एक्का, श्री देवलाल एक्का इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				