अंबिकापुर@सरस्वती महाविद्यालय में तेरापंथ युवक परिषद,अणुव्रत समिति और सरस्वती महाविद्यालय मे संयुक्त तत्वावधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

Share

अंबिकापुर,19 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति प्रतिमा त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मामोल कोचेटा दीदी युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष पवन कोठारी अणुव्रत समिति के मंत्री महेन्द्र बोथरा उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक अंबिकापुर से डॉ. अमित राज, श्रीमती सुमन यादव जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक टेक्नीशियन उपस्थित रहे।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के छाया प्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री ऋषि सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात श्रीमती सुमन यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज़ होती है, जिससे रक्त शुद्ध और ताज़ा रहता है। खून में आयरन का स्तर संतुलित रहता है, जिससे हृदय रोग और लिवर संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है। डॉ.अमित राज ने वक्तव्य में कहा कि कुछ रिसर्च में पाया गया है कि रक्तदान से हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ का जोखिम घट सकता है। हर बार रक्तदान से लगभग 600-650 कैलोरी खर्च होती है। रक्तदान से पहले ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, हार्टबीट, संक्रमण आदि की जांच होती है, जिससे व्यक्ति को अपनी सेहत की जानकारी मिलती है। किसी की जान बचाने का सुख और आत्मसंतोष बहुत सकारात्मक ऊर्जा देता है।
जिससे छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा 25 यूनिट रक्तदान कराया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय रेड क्रॉस प्रभारी श्री अभिनेष चौधरी के नेतृत्व में हुआ। रिसोर्स पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव श्रीमती ममता यादव श्रीमती अनुभा सिंह, एवं समस्त सहायक प्राध्यापक हर्षित जैन,यश जैन,सौरभ जैन,सूरज जैन उपस्थित रहें।
श्चद्धशह्लश-16


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply