Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ की जीएसटी चोरी

Share


5 राज्यों में 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर किया फर्जीवाड़ा,मो. फरहान ‘मास्टर माइंड’
रायपुर,19 सितम्बर 2025। राज्य जीएसटी विभाग ने एक बड़े कर चोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया कि 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की गई। इस मामले का मास्टर माइंड मोहम्मद फरहान सोरठिया निकला है, जो खुद को जीएसटी कर सलाहकार बताकर लंबे समय से इस धंधे को अंजाम दे रहा था। विभाग ने फरहान और उसके नेटवर्क से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए हैं। राज्य जीएसटी की बीआईयू टीम ने एक माह से इस मामले पर निगरानी रखी थी। फरहान के दफ्तर पर 12 सितंबर को छापा मारा गया। यहां से 172 फर्मों का पंजीयन और बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले। फरहान ने अपने पांच स्टाफ को फर्जी पंजीयन, ई-वे बिल और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का जिम्मा दे रखा था। जांच में यह भी पाया गया कि फर्मों के नाम पर किरायानामा, सहमति पत्र और एफिडेविट जैसे कागजात फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे।
ब्रोकर,स्क्रैप डीलर और कंपनियां जांच के दायरे में
राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घोटाले में कई ब्रोकर, स्क्रैप डीलर और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने वाली कंपनियां भी जांच के दायरे में हैं। विभाग फिलहाल बोगस लेन-देन और फर्जी बिलिंग से हुए जीएसटी फ्रॉड की पूरी गणना कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई तेजी से की जाएगी और इसमें शामिल सभी लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
26 फर्मों से ही 822 करोड़
रुपए के ई-वे बिल जनरेट किए गए

आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 26 फर्मों से ही 822 करोड़ रुपए के ई-वे बिल जनरेट किए गए, जबकि रिटर्न में महज 106 करोड़ का टर्नओवर दिखाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, केवल इन फर्मों से ही राज्य को 100 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी का नुकसान हुआ है। दस्तावेजों से यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी पंजीयन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पंजाब, असम, मणिपुर और ओडिशा तक किए गए थे। जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि फरहान ने कुछ अहम दस्तावेज अपने चाचा मोहम्मद अब्दुल लतीफ सोरठिया के घर छुपाए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply