Breaking News

रायपुर/कोरिया@कोरिया जिले के तीसरे कलेक्टर रह चुके विकासशील गुप्ता हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के 12 वें मुख्य सचिव

Share


-रवि सिंह-
रायपुर/कोरिया,16 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ सरकार में नए मुख्य सचिव की एंट्री तय मानी जा रही है,छत्तीसगढ़ सरकार के 12 वें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी कभी भी आईएएस विकासशील गुप्ता को दी जा सकती है और इसकी प्रारंभिक तैयारियों के पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है, विकासशील गुप्ता 1994 बैच के आईएएस हैं और वह मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस हैं और वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद वह छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा प्रदान करने लगे, विकासशील गुप्ता छत्तीसगढ़ में कई जिलों के कलेक्टर रहे और जिसमे कोरिया,बिलासपुर और रायपुर में उन्होंने कलेक्टर बतौर सेवाएं प्रदान की,कोरिया जिले में उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा तीन वर्षों तक जिले के कलेक्टर रहे विकासशील गुप्ता की ही देखरेख और निगरानी में जिला संयुक्त कार्यालय का निर्माण, नए कलेक्टर आवास पुलिस अधीक्षक आवास का निर्माण झुमका क्षेत्र में किया गया ऐसा बताया जाता है,बड़े ही सौम्य और व्यवहारकुशल उन्हें कोरिया जिले के कलेक्टर रहते हुए माना जाता था और उन्होंने आम लोगों से मिलने जुलने में कभी पदीय महत्व को आड़े नहीं आने दिया था ऐसा बताया जाता है,उस समय के कुछ छात्र नेताओं के अनुसार वह छात्रों को भी शिक्षा के महत्व के साथ छात्र राजनीति की सीख दिया करते थे और शासकीय शिक्षा व्यवस्था को लेकर वह हमेशा सकारात्मक नजर आते थे। विकासशील गुप्ता उत्तर प्रदेश के निवासी थे बाद में वह उत्तराखंड में रहने लगे ऐसी उनकी पारिवारिक जानकारियां सामने हैं और वह आईएएस बनकर मध्यप्रदेश कैडर में शामिल हुए और सेवाएं प्रदान करनी आरंभ की, वर्तमान में वह मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक से कार्यमुक्त होकर भारत लौट रहे हैं वहीं इसी हफ्ते सेंट्रल डेप्युटेशन से रिलीव होकर वे छत्तीसगढ़ आ जाएंगे,वह पांच आईएएस अधिकारियों को पछाड़कर मुख्य सचिव बनने जा रहे हैं जो सरकार की तैयारी बताई जा रही है,मुख्य सचिव की दौड़ में 1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्ले,1992 बैच के आईएएस सुब्रत साहू 1993 बैच के आईएएस अमित अग्रवाल भी शामिल हैं लेकिन माना जा रहा है कि मुख्य सचिव पद पर विकासशील गुप्ता को ही मौका मिलेगा जिसकी केवल घोषणा बाकी है। वैसे 1994 बैच की वरीयता में आईएएस ऋचा शर्मा वरिष्ठ हैं तत्पश्चात निधि छिब्बर का नाम आता है जो विकासशील गुप्ता की पत्नी हैं लेकिन मुख्य सचिव के लिए पहली पसंद सरकार की विकासलील गुप्ता हैं यह बताया जा रहा है।


विकासशील कोरिया के तीसरे व छत्तीसगढ़ के पहले कलेक्टर रहे, कार्यकाल 3 साल का रहा
कलेक्टर विकासशील मध्य प्रदेश विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पहले कलेक्टर के रूप में जिले की जिम्मेदारी निभाने पहुंचे और कोरिया जिले के तीसरे कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए उनका कार्यकाल 3 साल का रहा, उन्होंने 3 जनवरी 2001 को कोरिया कलेक्टर के पद पर पदभार ग्रहण किया 17 दिसंबर 2003 को इनका तबादला हुआ और कोरिया का प्रभार छोड़कर यह अन्यत्र स्थानांतरित होकर चले गए, पूरे 3 साल कांग्रेस की सरकार रही और पूरे 3 साल विकासशील कोरिया के कलेक्टर बने रहे कोरिया जिले के गठन के बाद से सबसे लंबा कार्यकाल विकासशील का ही रहा। कलेक्टरों में से सबसे लंबा कार्यकाल भी उनका जिले में रहा और नवीन जिले के लिए विकास की संभावनाओं सहित जिले को बेहतर रूप देने की भी जिम्मेदारी उन्हीं के जिम्मे आई उनके कार्यकाल के दौरान। अपने तीन वर्षों के लंबे कार्यकाल के दौरान कलेक्टर विकासशील ने नए प्रदेश के नए जिले का विकास पूरे मनोयोग से किया इन्हीं के कार्यकाल में कोरिया कलेक्टर संयुक्त कार्यालय बना और इन्हीं के कार्यकाल में उसका उद्घाटन भी किया गया। विकासशील जैसा नाम था वैसा ही उनका कार्यकाल भी रहा उनके ही कार्यकाल में जिले के विकास को नया आयाम मिला, इसी वजह से जिलेवासी आज भी कलेक्टर विकासशील को याद करते हैं उनके कार्यकाल में कोरिया जिला पूरी तरह अस्तित्व में आ गया था। विकासशील के ही कार्यकाल में झुमका बांध के तट से लगकर जिले के अधिकारियों का बंगला बना और उन्ही के कार्यकाल में अन्य शासकीय कर्मचारियों के आवास भी बने।
तीसरी बार कोई आईएएस वरिष्ठ आईएएस को पछाड़कर मुख्य सचिव पद पर पदभार ग्रहण करेगा
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्षों में अब तक तीन बार मुख्य सचिव पद पर ऐसे आईएएस पदभार ग्रहण कर चुके हैं जो तब के मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल आईएएस अधिकारियों से कनिष्ठ थे,विकासशील गुप्ता यदि मुख्य सचिव बनाए जाते हैं तो यह ऐसा तीसरी बार होगा जब कोई कनिष्ठ मुख्य सचिव पद पर कार्यभार ग्रहण करेगा,वर्ष 2007 में पहली बार ऐसा हुआ था जब तीन वरिष्ठ आईएएस अफसरों को पछाड़कर शिवराज सिंह मुख्य सचिव बने थे,वर्ष 2011 में आईएएस नारायण सिंह को पछाड़ते हुए सुनील सिंह मुख्य सचिव बन सके थे।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन के एक्सटेंशन की समाप्ति,नए मुख्य सचिव की ताजपोशी तय
मुख्य सचिव अमिताभ जैन का एक्सटेंशन 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है, यह तीन महीने का एक्सटेंशन था जिसे अब सरकार नहीं बढ़ाएगी यह तय माना जा रहा है, इस बीच सरकार नए मुख्य सचिव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर लेना चाहती है और यही कारण है कि विकासशील गुप्ता फिलीपींस की राजधानी मनीला स्थित एशियाई बैंक के डेप्युटेशन से लौट रहे हैं बताया जा रहा है वहां उनकी विदाई भी की जा चुकी है और वह दिल्ली कभी भी आ सकते हैं। उनके वापसी उपरांत उनकी नए मुख्य सचिव के रूप में ताजपोशी होगी और वह 12 वें मुख्य सचिव होंगे छत्तीसगढ़ सरकार के यह निश्चित किया जा चुका है सरकार की तरफ से।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply