Breaking News

एमसीबी@पहली बार उद्योग मंत्री पहुंचे छ.ग.चैंबर की MSME Summit में और चैंबर की मांग पर की कई घोषणाएं…

Share

एमसीबी,15 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला एमसीबी ने अपने जिले के व्यापारियों को छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति की जानकारी देने और एमसीबी जिले में उद्योगों की संभावना पर 14 सितंबर रविवार को विमल श्री सिनेप्लेक्स में एमएसएमई समिट 2025 का आयोजन किया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी उपस्थित थे!
चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार और जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों व्यापारियों ने सबमिट में शामिल होकर अतिथियों का सम्मान किया, स्वागत भाषण जिला महामंत्री विनय अग्रवाल ने दिया उपस्थित व्यापारियों को रायपुर से आए सीएसआईडीसी के अधिशासी निदेशक आलोक त्रिवेदी,एसईसीएल के केपी सिंह, सेंट्रल बैंक के रिजिनल मैनेजर रणधीर सिंह ,पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल मैनेजर आलोक कुमार,भारत पेट्रोलियम के विनय कुमार ने एमसीबी जिले में उद्योगों की संभावना और औद्योगिक नीति से जिले को फायदे और सब्सिडी की जानकारी दी सीए अरिहंत जैन ने उपस्थितों को मंत्र मुक्त करते हुए जिले के परिपेक्ष में औद्योगिक नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसको उपस्थित व्यापारियों और मंचस्थ अतिथियों ने काफी सराहा जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने वर्तमान औद्योगिक नीति को जिले के लिए फायदेमंद बताते हुए अपना वक्तव्य दिया प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार ने भी उपस्थित व्यापारी समूह को चेंबर की गतिविधियों से अवगत कराते हुए ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने की बात कही प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने चेंबर सदस्य और संरक्षक के रूप में दोनों मंत्री का स्वागत करते हुए एमसीबी जिले के लिए निम्न मांग रखी।
पहली बार दो-दो मंत्रियों के साथ
उपरोक्त मांगों का स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने भी समर्थन करते हुए मांग की जिस पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन जी ने अपनी सहमति जताते हुए केल्हारी में इंडस्टि्रयल एरिया और चैनपुर इंडस्टि्रयल एरिया में इंफ्रास्ट्रख्र से संबंधित घोषणाएं की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के मध्य जमीन फाइनल कर प्रस्ताव भेजें जिस पर उपस्थित चैंबर पदाधिकारी और व्यापारियों ने करतल ध्वनि से मंत्री जी का धन्यवाद किया क्षेत्र में पहली बार दो-दो मंत्रियों के साथ किसी व्यापारिक संगठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था,चिरमिरी महापौर ग्राम नरेश राय, महाप्रबंधक हसदेव एरिया श्री उमेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी,नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा,विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव,सेंट्रल बैंक पीएनबी के ब्रांच मैनेजर सहित काफी संख्या में चिरमिरी खडगवां बैकुंठपुर मनेंद्रगढ़, खोंगापानी, झगड़ाखान से व्यापारी शामिल हुए, अंत में चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष गणेश सोनी ने आए हुए अतिथियों और व्यापारियों का आभार ज्ञापित किया

मंत्री से की गई मांग …

  • मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के मध्य एक और इंडस्टि्रयल एरिया की घोषणा की जाए
  • चैनपुर इंडस्टि्रयल एरिया में स्ट्रीट लाइट ड्रेनेज सीवरेज ड्रिंकिंग वाटर आदि की व्यवस्था की जाए
  • वनोपज आधारित केल्हारी क्षेत्र में इंडस्टि्रयल एरिया बनाई जाए
  • जिले के कलेक्टर बिल्डिंग के पास ही व्यापार उद्योग भवन का निर्माण हो
  • जिला मुख्यालय के नजदीक उदल कछार स्टेशन को रैक पॉइंट बनाते हुए उसके आसपास ही लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाए


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply