कोरिया/पटना@4 माह से ट्रांसफार्मर खराब, विभागीय उदासीनता से ग्रामीण परेशान

Share


-रवि सिंह-
कोरिया/पटना,14 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत छिंदिया के खास पारा और ग्राम पंचायत चिरगुड़ा के कोचिला पारा में विद्युत सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर 4 माह से खराब पड़ा है। इस ट्रांसफार्मर से केवल एक फेस विद्युत सप्लाई हो रहा है, जिस कारण लो वोल्टेज और बिजली गुल होने से प्रभावित ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के किसानों को पंप चलाने के लिए विद्युत की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। इसकी शिकायत और नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कई बार विद्युत कार्यालय पटना में मौखिक और लिखित रूप से की गई है, परंतु कई माह बीत जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले विभागीय अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर न लग पाने का यह कारण बताया जा रहा था कि उचित क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है, वर्तमान में उचित क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो गया है, बावजूद इसके ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है। इसकी शिकायत सुशासन तिहार में भी की गई थी, और दो-चार दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन भी जिले के विधायक और शीर्ष अधिकारियों के समक्ष किया गया था।
भूमि स्वामी ने अपने निजी भूमि पर ट्रांसफार्मर बदलने देने से किया मना
जिस भूमि पर यह ट्रांसफार्मर विगत लगभग 40-50 वर्षों से स्थापित है, उसके भूमि स्वामी ने वर्तमान में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने देने से विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से मना कर दिया। और भूमि स्वामी ने इसको इसके पूर्व सुशासन तिहार एवं अन्य माध्यमों से अपने घर के बाड़ी से ट्रांसफार्मर को अन्यंत्र हटाए जाने का आवेदन भी दिया था,परंतु उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई, बल्कि भूमि स्वामी को उल्टे एक लाख रुपए से अधिक का खर्च ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए बता दिया गया। भूमि स्वामी का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास सुधार कार्य के बहाने अवांछित लोग गाहे बगाहे आते रहते हैं,और उन्हें सपरिवार असुरक्षित महसूस होता है। इसके अतिरिक्त भूमि स्वामी के अनुसार कई बार ट्रांसफार्मर की वजह से शार्टसर्किट होने पर उनके घर के समीप आगजनी की भी घटना हो चुकी है। सुशासन तिहार के दौरान भूमि स्वामी ने जिले के विधायक और कलेक्टर से अपनी व्यथा कही थी और उन्हें आश्वासन भी मिला था कि अति शीघ्र ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर दिया जाएगा। परंतु विभागीय अधिकारियों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब हालात यह है कि कई माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी भूमि स्वामी के इनकार करने की वजह से ग्रामीणों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि विभागीय अधिकारी चाहें तो ट्रांसफार्मर को पुराने स्थान के समीप ही सड़क किनारे स्थानांतरित किया जा सकता है।
विभाग को ट्रांसफार्मर करना चाहिए अन्यत्र शिफ्ट,अधिकारियों ने नहीं की पहल
जिस स्थान पर वर्तमान में ट्रांसफार्मर स्थापित है,वह स्थान मार्ग से थोड़ा अंदर है। और जिस भूमि पर यह स्थापित है, उस भूमि स्वामी के घर तरफ से होकर ट्रांसफार्मर तक जाना पड़ता है,जो कि अव्यावहारिक है। इस ट्रांसफार्मर को वहीं समीप ही सड़क किनारे स्थापित करने के लिए कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाया,परंतु अधिकारियों की उदासीनता से अब यह नौबत तक आ चुका है कि विभाग में ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने के बाद भी खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अधिकारी चाहें तो अल्प विभागीय खर्चे में ही ट्रांसफार्मर को सड़क किनारे आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है। जिससे भूमि स्वामी और ग्रामीणों के साथ-साथ विभाग के कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी। ग्राम पंचायत छिंदिया के उप सरपंच ने जब विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने भूमि स्वामी को समझाने और सामंजस्य बैठाने के लिए कहा। जबकि ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कराए जाने से सदैव के लिए इस समस्या का समाधान हो सकता है। यदि विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र अतिशीघ्र इसके लिए पहल नहीं की तो प्रभावित ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग पटना का घेराव किया जाएगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply