- जिला प्रशासन शिक्षा विभाग मामले में मौन,अभिभावक अब चिंतित,छात्रों का भविष्य खतरे में
- सीनियर छात्रों की गुंडागर्दी से जूनियर परेशान,इधर विद्यालय परिसर में शराब की पहुंच एक बड़ा प्रश्नचिन्ह
- आरंभ से ही कोरिया जिले के नवोदय विद्यालय में छात्रों की गुंडागर्दी आम बात रही है,पहले भी कई घटनाएं सामने आई हैं…
-राजन पाण्डेय-
बैकुंठपुर,10 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का इकलौता जवाहर नवोदय विद्यालय अब अपनी ख्याति छात्रों की गुंडागर्दी सहित उनकी शराबखोरी की आदतों को लेकर बढ़ा रहा है और जिसकी सूचना लगातार सामने आ रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मौन रुख अख्तियार किए हुए है। विद्यालय के सीनियर छात्र लगातार जूनियर छात्रों का शोषण कर रहे हैं उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं उनकी रैगिंग कर रहे हैं और वहीं सीनियर विद्यालय परिसर में ही शराब भी उपलब्ध पा रहे हैं ऐसी सूचना आम सूचना बन चुकी है। बताया जाता है कि आरंभ से ही कोरिया जिले के इस विद्यालय की हालत ऐसी ही चली आ रही है और कई बार कुछ मामलों में उद्दंड और असंस्कारी छात्रों पर विभिन्न तरीकों से कार्यवाही निष्कासन की भी हुई है लेकिन जो आरम्भ में जारी था वह जारी है और यह अब एक परम्परा बन चुकी है जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन भी हारा हुआ चला आ रहा है।
बताया जाता है कि इस विद्यालय में आरंभ से ही सीनियर जूनियर की रैगिंग लेते आए हैं और यह ऐसी एक प्रथा है जिसका अनुसरण स्वाभाविक है,जिसने इसका आरंभ किया वह भले चला गया लेकिन वह एक अनुसरण विषय छोड़ गया जिसका अनुसरण हर वर्ष होता चला आ रहा है जो एक परम्परा बन गई है। पहले सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू ,गुटका जैसी आसान उपलब्धता वाला छात्रों के लिए विद्यालय बना रहा विद्यालय नवोदय विद्यालय आज शराब उपलब्धता के लिए छात्रों के लिए प्रसिद्ध होता चला जा रहा है। कुछ या कहें अधिकांश अभिभावक अब अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं जिनके बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुंठपुर में पदस्थ हैं,जिस विद्यालय में प्रवेश मात्र के लिए किसी बच्चे के अभिभावक उसके शिक्षा के आरंभिक काल से प्रयासरत रहते हैं उसके लिए विभिन्न कोचिंग संस्थाओं में मोटी रकम चुकाते हैं जिससे उनके बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल सके यदि उस विद्यालय की ही स्थिति छात्रों की सुरक्षा शिक्षा की दृष्टि से खराब हो जाए समझा जा सकता है किसी अभिभावक पर क्या बीत सकता है।
जूनियर छात्रों से सीनियर बर्तन भी धुलवाते हैं कपड़े धुलवाते हैं…
बताया जाता है कि हाल फिलहाल में ही नए प्राचार्य की पदस्थापना भी हुई है वहीं हाल फिलहाल में ही जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की भी घटना घटित हुई है रैगिंग के नाम पर और प्राचार्य इस मामले में खुद को नया नया आया हुआ बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। वैसे प्राचार्य ने कलेक्टर कोरिया को मामले की जानकारी दी है और इस दौरान मीडिया से जुड़े लोग भी विद्यालय पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित कोतवाली प्रभारी की भी मौजूदगी वहां नजर आई,इस बीच विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों के साथ बैठक भी अधिकारियों की मौजूदगी में हुई वहीं अभिभावकों का कहना है कि कुछ 11 वी कक्षा के छात्रों ने जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की और मामले में शिकायत के बाद कमेटी गठित की गई,कुछ सीनियर छात्र 15 दिवस के लिए निलंबित भी किए गए वहीं निलंबित छात्र फिर अब मारपीट करने लगे हैं। जूनियर छात्रों से सीनियर बर्तन भी धुलवाते हैं कपड़े धुलवाते हैं।