कोरबा@सीएएफ जवान ने किया डबल मर्डर, रिश्ते में साली और ससुर थे दोनों मृतक

Share


कोरबा, 10 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने सर्विस राइफल से अपनी पत्नी और साले को गोली मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर की वजह क्या है, इसका पता नहीं चल सका है। आरोपी जवान को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना हरदी बाजार थाना इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार पद पर पदस्थ था। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उसकी ड्यूटी लगी थी। लेकिन सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंच गया। वहां से अपनी सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा। जिसके बाद गांव के मंदिर के पास उसने अपनी पत्नी और बड़े साले पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply