कोरिया/मनेन्द्रगढ़@कोरिया जिले पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन,मांगे पूरी करने का मांगा आश्वासन

Share

  • रैली की शक्ल में एनएचएम कर्मियों ने पैदल चलकर विश्राम भवन पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
  • 10 सूत्रीय मांगों में से 5 मांगो को लेकर हो चुका है निराकरण,शेष मांगो पर होगा विचार
  • काम पर लौटें एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी,श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
  • आंदोलन को लेकर विपक्ष का साथ ही एनएचएम कर्मियों को दे रहा है आत्मबल,विपक्ष के कारण एनएचएम कर्मियों का मामला उलझ न जाए?
  • आधे घंटे तक सड़क पर खड़े होकर कर्मचारियों की बातें सुनते रहे स्वास्थ्य मंत्री

कोरिया/मनेन्द्रगढ़, 08 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से पैदल मार्च कर रैली की शक्ल में विश्राम गृह पहुंचे एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने मुलाकात की, मुलाकात के दौरान एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से अपनी मांगों के संबंध में चर्चा की और जल्द निराकरण की अपेक्षा जाहिर की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यह बताया कि 10 सूत्रीय मांग जो एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की मांग सूची है उसमें से 5 मांगे मान ली गई है और शेष अन्य मांगों पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हड़ताल से वापस आकर एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी सेवाएं प्रदान करनी चाहिए सरकार किसी के जायज अधिकारों का हनन नहीं करेगी यह उनका विश्वास है। स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों से यह भी कहा कि 10 मांगे उनकी जो पूरी की गई हैं उसका आदेश जल्द उन्हें दिया जाएगा और यह एक मंत्री की तरफ से कही गई बात है जिसपर वह विश्वास करें।
विपक्ष से मिल रहा आत्मबल क्या नुकसान दायक साबित होगा आंदोलनरत एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों के लिए?
एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों को आंदोलन के समय विपक्ष का भी साथ मिल रहा है,विपक्ष लगातार उनके साथ खड़े होने की बात कर रहा है और उन्हें आत्मबल प्रदान कर रहा है। वैसे यह वही विपक्ष है जो अपने कार्यकाल में अपनी घोषणा के बावजूद इन मागों से इंकार करता रहा यहां तक कि तब के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री इन मागों को लेकर साफ तौर पर इंकार जाहिर करते नजर आए थे। विपक्ष अब इनके साथ है इन्हें हौसला दे रहा है आंदोलन के लिए,अब क्या विपक्ष का साथ सरकार बर्दाश्त करेगी या फिर एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों को विपक्ष का साथ नुकसान पहुंचाने वाला साबित होगा।
नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर प्रतिक्रिया
इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं को कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता देवतुल्य होते हैं। जायसवाल ने कहा कि महंत जी वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने कुछ कहा है तो उसका कोई न कोई संदर्भ होगा। कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान नए नहीं हैं। धरना स्थल पर मंत्री के पहुंचने से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा। जिलेभर से आए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।
लंबे समय से आंदोलनरत हैं प्रदेश के एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी
बता दें कि 18 अगस्त के प्रदेश के हजारों एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी आंदोलनरत हैं,एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी जबसे आंदोलन में गए हैं प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं और सरकार लगातार उनसे आंदोलन वापस लेने की मांग कर रही है, सरकार की तरफ से आंदोलन से वापस नहीं आने की स्थिति में बर्खास्तगी की कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है बावजूद इसके एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं। कुछ कार्यवाहियां हुई भी हैं और जिनको लेकर उनकी बिना शर्त सेवा में वापसी के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा प्रतिनिधि मंडल ने की ऐसी बात बताई गई।
धरना स्थल पर पहुंचे श्याम बिहारी जायसवाल,एनएचएम कर्मचारियों को रायपुर बैठक का दिया भरोसा
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल व दस सूत्रीय मांगों के बीच रविवार को जिले में अनोखा नज़ारा देखने को मिला। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक कार्यक्रम से लौटते समय सिविल लाइन रोड पर धरना स्थल पर रुके और कर्मचारियों से सीधी मुलाकात की। मंत्री लगभग आधे घंटे तक सड़क पर खड़े रहे और कर्मचारियों की समस्याएं व मांगें विस्तार से सुनीं। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामचरित द्विवेदी भी मौजूद रहे,धरना स्थल पर पहले से मौजूद कर्मचारियों को जैसे ही मंत्री के आने की जानकारी मिली,वे हाथों में तिरंगा लेकर स्वागत के लिए खड़े हो गए। मंत्री ने करीब 15 मिनट तक कर्मचारियों की बातें सुनीं और बताया कि उनकी अधिकांश मांगों पर विभाग ने कार्यवाही की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को रायपुर में इस संबंध में बड़ी बैठक होगी,जिसमें लंबित मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। धरना दे रहे कर्मचारियों ने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और जल्द ही समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांगे…
1/संविलियन एवं स्थाईकरण
2/ पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
3/ नियमित भर्ती में सीटों के लिए आरक्षण
4/ कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता
5/मेडिकल अवकाश की सुविधा
6/लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि
7/ न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा
8/ग्रेड पे का निर्धारण
9/अनुकंपा नियुक्ति
10/स्थानांतरण की नीति


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply