कोरिया 07 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। संकुल केन्द्र हाई स्कूल कोसमपारा आनी में देशव्यापी साक्षरता सप्ताह एवं अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित महिला साक्षरता पर आधारित रेडियो जिंगल्स एवं लघु फ़िल्म प्रदर्शन कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का वार्षिक समारोह 8 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है ताकि नीति निर्माताओं, चिकित्सकों और जनता को अधिक साक्षर, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज बनाने के लिए साक्षरता के महत्वपूर्ण महत्व की याद दिलाई जा सके। साक्षरता सभी के लिए एक मौलिक मानव अधिकार है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल आनी श्रीमती हीरामणि पैंकरा, हेडमास्टर आनी श्रीमती हेमलता कुजूर एवम आनी संकुल समंवयक दिनेश जायसवाल एवम शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत आनी मैनेजर रजवाड़े, मूलचंद, योगेश पचौरी के सांथ अत्यधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से महिला साक्षरता के महत्व और समाज के विकास में उसकी भूमिका को उजागर किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने इसे सराहा और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur