Breaking News
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

मनेंद्रगढ़@मनेंद्रगढ़ में चाकूबाजी का खुलासा: 9 आरोपी गिरफ्तार,1 फरार

Share

मनेंद्रगढ़,07 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। नगर में शुक्रवार देर रात हुए चाकूबाजी कांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। इस वारदात में वार्ड क्रमांक 2 निवासी करण राठौर की मौत हो गई थी,जिससे शहर में सनसनी और दहशत का माहौल बन गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर अब तक इस जघन्य हत्या प्रकरण में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें 2 अपचारी बालक भी शामिल हैं। वहीं, एक आरोपी अभी फरार है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 150/2025, धारा 103(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
ऋतिक मिश्रा (25 वर्ष), वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़, रौनील मिश्रा उर्फ कुक्कू (25 वर्ष), वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़, भावेश पाटील (26 वर्ष), जलगांव, महाराष्ट्र, रशीद खान (27 वर्ष), वार्ड नं. 9 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़, अमन केवट उर्फ बुटई (26 वर्ष), वार्ड नं. 11 बस स्टैंड मनेंद्रगढ़, सचिन जैन (42 वर्ष), वार्ड नं. 9 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़, प्रभात सौंधिया (25 वर्ष), वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़ शामिल हैं। वहीं एक अन्य आरोपी अक्कू उर्फ अकरम अभी फरार है।
असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा एसपी
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले मुख्य आरोपी रितिक मिश्रा की अपनी गर्लफ्रेंड से मृतक करण राठौर की बातचीत हुई थी। इस बातचीत से रितिक मिश्रा नाराज था और इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी बिलासपुर की ओर बाइक से फरार हो रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। हालांकि अक्कू उर्फ अकरम अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीमों को लगाया है। एसपी सिंह ने कहा कि हत्या जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में अमन-शांति कायम रहे।
जांच में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश सैनी,उपनिरीक्षक सुनील तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा,किशन चौहान,प्रधान आरक्षक संतोष सिंह,रवि शर्मा,नीरज पढि़यार,राकेश शर्मा,सुनील रजक,आरक्षक मंगल मूर्ति, उतरा कश्यप,प्रदीप लकड़ा, रोशन उके,परमीत सिंह और शाहबाज अंसारी, साइबर सेल प्रधान आरक्षक पुष्कल सिन्हा, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर,भूपेंद्र यादव और राकेश तिवारी की भूमिका अहम रही।
पुलिस ने आरोपियों का निकाला सार्वजनिक जुलूस
शहर के स्टेशन रोड पर शुक्रवार देर रात हुई युवक की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह पुलिस ने आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकाला, जिसमें आरोपी पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है जैसे नारे लगाते नजर आए। यह नजारा देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में नागरिक घरों से निकलकर सड़कों पर उमड़ पड़े। पुलिस की इस कार्रवाई की सभी ने जमकर प्रशंसा की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply