समाज में सकारात्मक संदेश देने और युवाओं तथा किशोरों को सही राह दिखाने के लिए आयोजन
कोरिया 06 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। प्राथमिक शाला आज़ाद नगर में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती परवीन बानो के मार्गदर्शन में एलुमनी मीट रखी गई थी। जिसमे छात्र-शिक्षक और पालक सभी शामिल हुए। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सही मार्गदर्शन करना था। शिक्षिका परवीन बानो ने सभी छात्रों का कॉउंसलिंग किया , जो कि आज के समय मे बेहद आवश्यक है। परवीन मैडम ने बताया गांव का ही एक लड़का जो कि आज़ाद नगर स्कूल का पूर्व विद्यार्थी भी था, 7 अगस्त की सुबह उसने प्रेम प्रसंग के चक्कर मे आत्महत्या कर लिया था,जो कि बेहद गलत कार्य था। ऐसे एक दो नही बल्कि 3 प्रकरण गांव में और आस पास भी हुए।इस बात को संज्ञान में लेते हुए शिक्षिका के द्वारा सभी बच्चो का उन्मुखीकरण किया । बच्चो को मोबाइल की आदतों सम्बन्धी, माता-पिता की बात मानने, अपनी परेशानियों को किस तरह से माता-पिता से शेयर करें ,दोस्तो से बोलें, और अपने शिक्षकों से भी साझा करे, इस पर उचित तरीकों के उपयोग की जानकारी दी गई। दुनिया मे कोई भी समस्या ऐसी नहीं जिसका हल न हो,ये कहते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी समस्याओं को मुझसे भी बिना किसी हिचक के कह सकते हैं । वर्तमान में सभी क्या कर रहे हैं, यह भी जाना गया। सभी का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। आगे जरूरत पड़ने पर वे फिर से इस तरह की मीटिंग लेंगी। अब दूसरे चरण की मीटिंग गांव के सभी पालकों के साथ होगी। परवीन मैडम के द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, उनका कहना है कि इस तरह की मीटिंग सभी विद्यालयों में आयोजित होनी चाहिए। आज के समय मे शिक्षिका परवीन बानो ने बेहद शानदार संदेश दिया की वे सिर्फ विद्यालय तक ही नही, बल्कि विद्यालय के बाद भी अपने छात्रों से जुड़ी हुई हैं।