कोरिया/पटना@कलेक्टर कोरिया के आदेश उपरांत भी कार्यालय का कामकाज सम्हाल रहे हैं पटना सीएमओ

Share

-रवि सिंह-
कोरिया/पटना,06 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना से हटाकर जिला कार्यालय संलग्न किए गए इंसानों से परहेज रखने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी हटाए जाने के बाद भी नगर पंचायत में जमे हुए हैं और वह नगर पंचायत कार्यालय के सभी कामकाज सम्हाल रहे हैं,नव गठित नगर पंचायत पटना के प्रथम मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिकंदर सिदार को लगातार नगर से हटाए जाने की मांग हो रही थी और इसके पीछे की वजह उनकी इंसानों से परहेज रखने की आदत थी और वह इंसानों को देखकर ही नाराज हुआ करते थे या फिर कार्यालय छोड़कर चले जाते थे। यह शिकायत लगातार सामने आ रही थी जो नगर की जनता और नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि शिकायत कर रहे थे कि नगर पंचायत पटना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली साथ ही कार्य व्यवहार सही नहीं है और वह सार्वजनिक ऐसे कार्यालय में अधिकारी स्वरूप कार्य करने योग्य नहीं हैं जहां जनता की समस्या से किसी अधिकारी को खुद जुड़ना होता है उसका समाधान करना होता है। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार सहित नगर पंचायत की राशि का दुरुपयोग ऐसी भी शिकायतें नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी की हुई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कोरिया ने जांच दल का गठन किया था,जांच दल से भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नजरें जब चुराने लगे और दो दो बार जांच दल के आने और उनके सामने न उपस्थित होकर जब उन्होंने अपने इंसानी परहेज की आदत को दूर नहीं किया तब कलेक्टर कोरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर से हटाने का निर्णय लिया और उन्हें इंसानों के सीधे संपर्क से दूर हटाते हुए जिला कार्यालय में संलग्न कर दिया। वैसे खुद को हटाए जाने के बाद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पटना सिकंदर सिदार अपने पद पर जमे हुए हैं और वह कार्यालय में भी उपस्थित हो रहे हैं वहीं वह अब नगर भ्रमण कर अपनी सक्रियता भी साबित कर रहे हैं। नगर के लोगों के अनुसार वह नगर पंचायत पटना से अन्यत्र नहीं जाना चाहते क्योंकि वह नगर पंचायत में किए गए अपने भ्रष्टाचार को छिपाना चाहते हैं और वह इसीलिए कार्यालय में आकर अपने पिछले भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करने में लगे हुए हैं,इस बीच वह कलेक्टर कोरिया के निर्देश आदेश को भी चुनौती दे रहे हैं और कहीं न कहीं वह आदेश को धत्ता बता रहे हैं।
हटाए जाने के बाद भी कार्यालय आकर बैठ रहे हैं मुख्य नगर पालिका अधिकारी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पटना को कलेक्टर कोरिया ने नगर पंचायत से हटा दिया है उन्हें जिला कार्यालय संलग्न कर दिया गया है,वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिकंदर सिदार जिन्हें हटाया गया है वह लगातार कार्यालय आ रहे हैं और अब वह नगर भ्रमण करके भी अपनी सक्रियता साबित कर रहे हैं। सिकंदर सिदार की जगह डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जो प्रभार लेने या तो नहीं पहुंचे हैं या उन्हें प्रभार प्रदान नहीं किया गया है।
हटाए जाने के बाद कार्यालय आकर भ्रष्टाचार के सबूत मिटा रहे हैं सिकंदर सिदार
सूत्रों की मानें तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी पटना सिकंदर सिदार कलेक्टर कोरिया द्वारा हटाए जाने के बाद भी नगर पंचायत आकर कार्यालय में बैठ रहे हैं और वह अपने भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने में लगे हुए हैं। सिकंदर सिदार के द्वारा नवगठित नगर पंचायत पटना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है और वह इसकी जांच होने पर पकड़े न जाएं इसलिए वह कार्यालय आकर अपने कार्यकाल के आय व्यय को कागजों में दुरुस्त कर रहे हैं। बताया जाता है कि आय व्यय अभिलेखों में पीआईसी का अनुमोदन तक नहीं है और बड़े स्तर पर राशि आहरित की गई है। सिकंदर सिदार अब अपने लिए बचने का रास्ता तलाशने में जुट गए हैं।
कलेक्टर के आदेश उपरांत भी सिकंदर सिदार का पद पर बने रहना सवालों के घेरे में…
कलेक्टर कोरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पटना सिकंदर सिदार को जिला कार्यालय संलग्न कर दिया है,यह उनके विरुद्ध हुई शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में हुई कार्यवाही है,जिला कार्यालय संलग्न किए जाने के आदेश उपरांत भी वह नगर पंचायत पटना के कार्यालय में बतौर मुख्य अधिकारी काम कर रहे हैं। अब कलेक्टर कोरिया द्वारा जारी आदेश सवालों के घेरे में है कि क्या शिकायतों को कुछ समय के लिए शांत करने मात्र के लिए ऐसा आदेश किया गया है और इसका पालन नहीं किए जाने की बात समझा दी गई है,वैसे कलेक्टर के आदेश उपरांत भी कोई आदेश की अवहेलना करे ऐसा उदाहरण देखने को नहीं मिलता।
मंत्री का खास हूं,हटाने की बजाए फिर बुलाना होगा कहते हैं लोगों से मुख्य नगर पालिका अधिकारी
मुख्य नगर पालिका पटना के पद से हटाए गए अधिकारी लोगों से यह कहते सुने जा रहे हैं कि वह मंत्री के खास हैं और उन्हें हटाए जाने का आदेश जो किया गया है वह बदला जाएगा उन्हें वापस बुलाया जाएगा।सूत्रों के अनुसार वह ऐसा कुछ लोगों से कहते सुने जा रहे हैं और उन्हें वह इस बात का विश्वास दिला रहे हैं कि जिला स्तर पर उन्हें हटाए जाने का निर्णय बदलना होगा कलेक्टर कोरिया को।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply