कोरिया@प्रभारी उप संचालक पंचायत कोरिया ऋतु साहू का अंबिकापुर हुआ तबादला

Share

अपनी कार्यप्रणालियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली प्रभारी उप संचालक ने लगाया जुगाड,पहुंच गईं बड़े जिले में

कोरिया,04 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। जिला पंचायत कोरिया में प्रभारी उप संचालक पंचायत पद पर पदस्थ ऋ तु साहू का तबादला अंबिकापुर के लिए किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत यह तबादला किया गया है और इस तबादला सूची में अन्य कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। जारी तबादला सूची में कोरिया जिले के जिला पंचायत की प्रभारी उप संचालक पंचायत ऋ तु साहू का नाम होने से और तबादला कोरिया से अंबिकापुर किए जाने से यह चर्चा जिले में जारी हो गई है कि बड़े स्तर का जुगाड लगाकर यह तबादला कराया गया है और इसीलिए बड़े जिले में तबादला हो सका है। ऋ तु साहू कोरिया जिले में रहते हुए अपनी कार्यप्रणाली के लिए सुर्खियों में रहती थीं और कई बार उनका नाम भ्रष्टाचार से भी जोड़ा गया जिसमें जांच भी गठित होने की बात सामने आई थी। बताया जाता है कि एक सप्लाई मामले में प्रभारी उप संचालक जिला पंचायत कोरिया ऋ तु साहू अपने चहेते फर्म को जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए सुर्खियों में भी आई थीं। वैसे यह बताया जाता है कि यदि प्रभारी उप संचालक जिला पंचायत कोरिया ऋ तु साहू के कार्यालय कोरिया जिले के कार्यकाल की जांच की जाएगी तो कई अनियमिताएं और भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो सकते हैं जिसमें उनकी संलिप्तता पाई जा सकती है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply