रायपुर@हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलिंग मामला:मुख्य तस्कर नव्या और इवेंट

Share


मैनेजर विधि तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर,अन्य आरोपी भेजे गए जेल

रायपुर,०४ सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलिंग मामले में गिरफ्तार शातिर तस्कर नव्या मलिक की पुलिस रिमांड कोर्ट ने बढ़ा दी है। एनडीपीएस कोर्ट ने मुख्य तस्कर नव्या मलिक और इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल को 6 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा। दोनों तस्करों से पुलिस तीन दिनों तक कड़ी पूछताछ करेगी, जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक मुख्य ड्रग्स तस्कर अयान खान, सोहैल खान और जुनैद अख्तर को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। बचाव पक्ष के वकील अमीन ने बताया कि सभी आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को 6 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। रायपुर में ड्रग्स सप्लाई मामले में लगातार परतें खुलती जा रही है। हर दिन नए चेहरे बेनकाब हो रहे हैं और तस्करों का नेटवर्क धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। ड्रग्स पैडलिंग मामले में गिरफ्तार ड्रग पैडलर नव्या मालिक और आयन परवेज की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 और आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। इनमें विधि अग्रवाल समेत 4 तस्कर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कजे से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया है।
ऑपरेशन निश्चय के तहत की गई कार्रवाई : पुलिस ने बताया कि गंज थाने में दर्ज एमडीएमए ड्रग्स प्रकरण में ऑपरेशन निश्चय के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जिन चार नए आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें विधि अग्रवाल और ऋषिराज टंडन जैसे नाम शामिल हैं, जो शहर की पार्टियों में बतौर इवेंट मैनेजर सक्रिय थे और मुख्य चेहरे थे।
इसके अलावा सोहेल खान और जुनैद अख्तर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो नव्या मालिक और अयान परवेज के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं। इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply