मनेंद्रगढ़@सामूहिक कन्या विवाह योजना में 21 लाख की वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की

Share

मनेंद्रगढ़,03 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सामूहिक कन्या विवाह योजना में भारी वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कलेक्टर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को शिकायत पत्र प्रेषित किया है। पूर्व विधायक ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2024-25 में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में लगभग 21 लाख रुपये की राशि का नियम विरुद्ध व्यय किया गया। इस दौरान तत्कालीन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बंसल ने चयन समिति की स्वीकृति के बिना सामग्री खरीदी और सीधे भुगतान किया।
मुख्य आरोप
एक ही स्थान पर आयोजित विवाह कार्यक्रम में टेंट और कैटरिंग के नाम पर अलग-अलग परियोजनाओं से लाखों रुपये का भुगतान, कैटरिंग और टेंट सप्लायर को बिना जीएसटी नंबर और संदिग्ध बिलों के आधार पर भुगतान,एक ही फर्म को तीन अलग-अलग परियोजनाओं के नाम पर चेक जारी कर भुगतान, कैटरिंग बिल में 500–600 उपस्थित लोगों के बजाय लगभग 2000 लोगों का खर्च दर्शाया गया, स्थानीय स्तर पर सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद सूरजपुर और सरगुजा जिले से फर्मों को काम सौंपा गया।
संदिग्ध भुगतान विवरण
शुभ्रा केटर्स को लगभग 5.5 लाख रुपये का भुगतान, वेलकम टेंट हाउस नागपुर को 4.41 लाख रुपये का भुगतान, जेडीबिज सर्विस प्रा. लि. को श्रृंगार सामग्री हेतु 7.17 लाख रुपये का भुगतान, कई अन्य फर्मों को भी बिना कोटेशन व चयन समिति की स्वीकृति के लाखों रुपये की राशि दी गई, शिकायत पत्र में उल्लेख है कि यह समूचा कार्यक्रम जिला अधिकारी के मौखिक आदेश पर हुआ, लेकिन नियमानुसार चयन समिति से न तो स्वीकृति ली गई और न ही सामग्री का सत्यापन कराया गया। पूर्व विधायक के अनुसार तत्कालीन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने पद का दुरुपयोग कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है।
पूर्व विधायक की मांग…
गुलाब कमरों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply