- इस चौकीदार के द्वारा किसी की सत्ता शासन हो इसका जुगाड फिट रहता है?
- शासकीय कर्मचारी होने के बाद भी राजनीतिक एवं ग्राम पंचायतों के कार्यो में संलिप्त रहना देखा जा…सकता है?
- क्या जिला शिक्षा अधिकारी इस तरह के कर्मचारियों पर करेंगे कार्यवाही?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,02 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के जनपद पंचायत खड़गवां में प्रशासनिक नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां यहां हायर सेकंडरी स्कूल का चौकीदार वषों से नहीं कर रहा है चौकीदारी घर में रहकर ले रहा है शासन से तनख्वाह नियुक्ति भी मन चाही जगह में प्राप्त कर कई वर्षों से जमें हुए हैं। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को एक ही स्थान पर लंबे समय तक पदस्थ नहीं रखा जा सकता। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एम सी बी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि अपने मेरे संज्ञान में ला दिया है मैं इसकी जांच कर कार्यवाही करूंगा।
आर पी मिरे जिला शिक्षा अधिकारी क्या कहता है नियम
छत्तीसगढ़ शासन के सेवा नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी का एक ही स्थान पर वर्षों तक पदस्थ रहना अनुचित माना जाता है। आमतौर पर, कर्मचारियों का 3 से 5 साल के भीतर स्थानांतरण किया जाना आवश्यक होता है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। लेकिन खड़गवां हायर सेकंडरी स्कूल में इस नियम को ठेंगा दिखाकर चौकीदार के द्वारा धड़ल्ले से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
स्थानीय क्यों चिंतित?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतने लंबे समय तक कार्य पर नहीं आना एक ही स्थान पर पदस्थ रहना कार्यप्रणाली में निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है। कई लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किन कारणों से खड़गवां हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ चौकीदार क्या राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण स्कूल में चौकीदारी नहीं करता है?
क्या यह किसी राजनीतिक प्रभाव या फिर विभागीय मिलीभगत का मामला होने के कारण है प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे सवाल?
अब देखना यह है कि क्या शासन-प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा? जनता को उम्मीद है कि नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जल्द ही इस पर उचित कार्रवाही करेंगें ?