रायपुर,02 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को 4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने नव्या और उसके करीबी दोस्त अयान परवेज को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, लेकिन नव्या के कुछ सवालों से बचने के कारण पुलिस अब उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इस केस ने कई हाई-प्रोफाइल कनेक्शंस और संभावित लैकमेलिंग रैकेट की ओर इशारा किया है।
शराब कारोबारी से कनेक्शन
जांच में नव्या ने शराब व्यवसायी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया है। उसने बताया कि शोएब उसका दोस्त है और दोनों ने कई बार पार्टियों में हिस्सा लिया है। नव्या ने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन भी किया था,जहां से उनकी जान-पहचान शुरू हुई। पुलिस को शक है कि शोएब और अयान के बीच भी कोई कनेक्शन हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।
विदेशी यात्राओं पर पुलिस की नजर
नव्या ने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव की कई विदेश यात्राओं की बात कबूल की है। पुलिस को संदेह है कि ये यात्राएं ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं। खास तौर पर, एक बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की में तीन दिन की यात्रा की जानकारी ने पुलिस का ध्यान खींचा है। इन यात्राओं का रिकॉर्ड खंगालने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
अश्लील वीडियो और लैकमेलिंग का एंगल
पुलिस ने अयान परवेज के मोबाइल से नव्या के तीन आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं। इसके अलावा, अन्य लड़कियों के वीडियो भी मिले हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन वीडियो का इस्तेमाल नव्या या अन्य लोगों को लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था। यह खुलासा ड्रग्स रैकेट में एक बड़े सनसनीखेज एंगल को दर्शाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur