पूर्व छात्र-छात्राओं ने साझा किए अनुभव… विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का किया वादा
बैकुण्ठपुर,31 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला में शासकीय प्राथमिक शाला जनपद कन्या बैकुण्ठपुर,जिला कोरिया में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती पूनम पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर इंदिरा मिश्रा (शिक्षिका), रमा मिश्रा (शिक्षिका), भगवती पाठक (शिक्षिका), ममता दुबे (शिक्षिका), संजू जायसवाल (शिक्षक), अशरफ (शिक्षक) सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राओं ने मंच साझा किया और विद्यार्थियों से अपने अनुभव बांटे। सभी वक्ताओं ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और वर्तमान स्वरूप की सराहना की। साथ ही यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में विद्यालय को यदि किसी भी प्रकार की सहायता या योगदान की आवश्यकता होगी तो वे हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में नरेश तिवारी सीएसी विद्यालय के शिक्षक सनेश निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur