Breaking News

बैकुंठपुर/सोनहत@खुटरापारा नहर के पास तीन फीट तक धंसी सड़क

Share


जल संसाधन विभाग द्वारा डलवाई मिट्टी बनी मुसीबत


-राजन पाण्डेय-
बैकुंठपुर/सोनहत,30 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत सोनहत के खुटरापारा नहर मरम्मत कार्य के दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा पक्की सड़क खोद कर नहर मरम्मत का कार्य कराया गया था, बाद में खोदी गई सड़क को पाट कर उसमें आर सी सी कार्य कराया गया था लेकिन आर सीसी कार्य गुणवत्ता विहीन कराए जाने के कारण बरसात में वह पूरी तरह से धस गया और उसमें लगभग 3 फिट का गड्ढा हो गया जिससे आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानी होने लगी, ग्रामीणो द्वारा लगातार मांग करने के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा उसमें मिट्टी डलवा दी गई है जिससे अब वह और खतरनाक हो गया है, गाडि़यां फंसने के डर बना हुआ है। आलम है कि बड़ी गाडि़यां उस मार्ग से न जाते हुए सलगवा मार्ग का सहारा लेकर जा रही हैं।
ग्रामीणों में नाराजगी
विभाग द्वारा मुरुम मिट्टी डाले जाने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई है ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को यहाँ पर पुनः आर सीसी कार्य करना था ऐसे में मिट्टी डालने के कारण पानी आने पर वाहन फंसने और दुर्घटना का डर बना रहेगा, ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर तत्काल आर सीसी कार्य कराए जाने की मांग किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply