- विकास एवं मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर ग्राम सुक्तरा सेमरिया
- अभी तक नही पहुच पाईं अधिकांश सरकारी योजनाएं
- बिजली नही ,सड़क हुई भयावह शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल,विकास की बाट जोहते ग्रामवासी


-राजन पाण्डेय-
बैकुंठपुर/सोनहत 30 अगस्त 2025(घटती-घटना)। विकासखंड सोनहत के वनांचल ग्राम सुक्तरा सेमरीया सहित अनेक गांवों में शासन की योजनाएं सही ढंग से नही पहुंच पा रहीं है आलम है की ग्रामवासी मूल भूत सुविधाओं के लिए तो तरस ही रहे हैं उनके नसीब में बिजली, सडक और साफ पानी भी मयस्सर नहीं है सेमरीया पहुंच मार्ग जर्जर और बेहद खतरनाक हैं हैंडपंप बिगडे हुए हैं शाला भवन भी बदहाल है साथ ही बिजली की समस्या से पूरे गांव जूझ रहे हैं। सेमरिया निवासी अवध यादव चैनसाय सुंदरसाय एवं अन्य ने जानकारी देते हुए बताया की कई बार शासन प्रशासन को क्षेत्र में विकास कार्य कराने मांग किया लेकिन पिछले 20 सालों से स्थिती लगभग जस की तस है किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नही कराया गया है। सरकार हो या पंचायत उनके प्रतिनिधि आए और गए पर ज्यादा कुछ बदला नहीं आज भी ये पुराने ढर्रे पर ही जीवन गुजर बसर करने को मजबूर हैं।
बरसात के कारण आंगनबाडी केन्द्र बदहाल
ग्राम सुक्तरा सेमरिया सलगवां कुर्थी समेत कई ग्रामों के गरीब आदिवासी नवनिहालों को पोषण अहार से लेकर शिक्षा के प्रथम सोपान हेतु तैयार कराने में अहम भुमिका तय कराने के लिए संचालित आंगनबाडी केन्द्र कही भवन तो कही पोषण आहार के अभाव में बदहाल है। इसके अलावा गांव एवं पारा मुहल्लों की सड़क बारिश के कारण इतनी बद से बदतर हो गई कि नौनिहालों को आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूलों तक पहुचने काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जिससे स्कूलों आंगन बाड़ीयों में उपस्थिती प्रभावित है। रोजगार भी प्रभावित है ग्राम सेमरिया के ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया की मनरेगा के मांग किया कि लोगों को मनरेगा के तहत काम मिलना चाहिए ताकि लोगों का जीविकोपर्जन हो सके।
नलकूप खराब कई में लाल पानी
वनांचल ग्राम रामगढ सिंघोर एवं सेमरिया उधैनी अन्य ग्रामों में ग्राम स्तर पर विगत एक माह से नलकूप खराब होने एवं लाल पानी आने से ग्राम स्तर पर पेयजल समस्या गहराने लगा है। वही नलकूप खराब होने से ग्राम स्तर पर पेयजल हेतु आदिवासी परिवारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। ग्रामजनों ने प्रशासन स्तर पर नलकूप सूधार की मांग किया है।
बरसात से भयावह हुआ सेमरीय मार्ग,पगडंडी से हो रहा आवागमन
ग्राम सेमरिया पहुच मार्ग बरसात के कारण भयावह हो गया है एक तो लंबी चढ़ाई उपर से खराब रस्ता ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आलम है कि आए दिन सेमरीया के लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वही खराब रस्ता होने के कारण सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी उक्त ग्राम में पहुचने की हिमाकत नही करते जिससे कारण लोगों को शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। सेमरिया के अलावा सलगवां ललमटटा रेवला कुर्थी मझगवां के अंतर्गत आने वाले पहुंच मार्ग खस्ताहाल है,जिससे निकलने में ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है इन मार्गो में कई स्थानों पर पहुंच मार्ग में पुलिया का आभाव है साथ ही पुलिया विहीन इस मार्ग में चार पहिया वाहन नही जा पाते मात्र दु पहिया वाहन किसी तरह से पहुच पाते है जिससे आपातकालीन परिस्थितीयों में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट जाती है । वर्तमान समय में आने जाने वाले लोगइन रास्तों में सफर न करके पगडंडियों का सहारा लेते है ।
नए पँचायत से जोड़ा गया है
पहले सेमरिया सूक्तरा ग्राम पंचायत उग्याव के सम्मिलित था लेकिन पिछली सरकार में अमृतपुर ग्राम को नवीन ग्राम पंचायत बना कर सेमरिया सूक्तरा को इसमें जोड़ दिया गया नवीन पँचायत में जुड़ने से पँचायत मुख्यालय की दूरी जरूर थोड़ी कम हुई लेकिन अभी भी समस्याएं विद्यमान है जिनका निराकरण आवश्यक हो चला है।
स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति भी खराब
सोनहत तहसील मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर स्थित किमी दूरी पर स्थित ग्राम सेमरिया सुक्तरा में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है आलम है की किसी तरह नीम हकिमी व्यवस्थाओं से ग्राम वासी अपना इलाज करा रहे है। हलाकि पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर कैंप किया था लेकिन सोनहत में बीएमओ बदल जाने के बाद से स्थिती और खराब हो गई है। वहीं ग्राम कुर्थी एवं ललमटटा में भी हालात बदतर हो चुके है । कई स्थानों पर तो विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विभिन्न योजनाओं का संचालन भी महज कागजों तक ही सिमित है, आलम है की ग्राम वासीयों को कई योजनाओं की कोई जानकारी नहीं है वर्तमान समय में ग्राम वासी ढोंढी का पानी पीने मजबूर है।
सुक्तरा की सड़क भी बदहाल
सेमरीया के अलावा ग्राम सुक्तरा की सड़क का और बुरा हाल है। पुर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सुक्तरा से अमृतपुर सड़क को अस्थाई तौर पर मिटअी सड़क का निर्माण कराया गया था जो दो से तीन साल तक ठीक रही इसके बाद हर वर्ष के बरसात के कारण सड़क धीरे धीरे बहने लगी और वर्तमान में हालात बद से बदतर हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों को नयी सरकार से काफी उम्मीदें थी की नवीन सरकार में सड़क एवं बिजली सौर उर्जा के क्षेत्र में अच्छा कार्य होगा लेकिन फिलहाल ग्रामवासीयों के उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
क्या कहते है लोग
सेमरिया से अमृतपुर मार्ग की स्थिती बहुत ही दयनीय है आने जोने में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जल्द उक्त मार्ग कास मरम्मत होना चाहिए और घाट कटिंग के साथ घाट में सीसी सड़क का भी निर्माण होना चाहिए।
अवध यादव
सामाजिक कार्यकर्ता
पिछली सरकार में आनंदपुर से नटवाही के बीच पुल पुलिया एवं सड़क निर्माण हुआ था लेकिन सेमरीया क्षेत्र का काम नही हो पाया वर्तमान में सेमरीया से अमृतपुर तक सड़क निर्माण की नितांत आवश्यकता है जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए
पुष्पेन्द्र राजवाड़े
अध्यक्ष कोरिया जन सहयोग समिति
सेमरिया एवं सुक्तरा में सड़क घाट कटिंग एवं सी सी सड़क निर्माण हेतू प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मांग की जावेगी।
प्रकाश चंद्र साहू
अध्यक्ष यूथ कांग्रेस
सेमरिया से अमृतपुर एवं अमृतपुर से सुक्तरा सड़क निर्माण हेतू पंच संघ का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर महोदया से मुलाकत कर मांग करेगा।
प्रेमसागर तिवारी
अध्यक्ष पंच संघ
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur