Breaking News

कोरबा@एसईसीएल कर्मियों ने स्टोर से स्क्रैप निकालकर कबाड़ में बेचा,विडियो वायरल हुआ तो प्रबंधन आया हरकत में,6 कर्मियों को किया निलंबित

Share

कोरबा,29 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। एसईसीएल कोल माइंस के कर्मचारियों द्वारा स्क्रैप निकाल कर कबाड़ में बेचे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक ओर पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार किया है,वहीं एसईसीएल प्रबंधन ने इस कार्य में लिप्त 6 कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह मामला कोरबा क्षेत्र के रजगामार और ढेलवाडीह खदान क्षेत्र का है। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने स्टोर से सामान इश्यू कराने के साथ ही ट्रक में लोहे का स्क्रैप लोड किया और कबाड़ी के दुकान में बेचने पहुंच गये। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियों बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद स्श्वष्टरु का विजिलेंस विभाग एक्टिव हुआ और 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल की रजगामार,ढेलवाडीह और सिंघाली भूमिगत खदान के कर्मचारियों रिजनल स्टोर से खदान के लिए सामान लेने पहुंचे थे। स्टोर से सामान इश्यू कराने के बाद अलग-अलग दिन इन कर्मचारियों ने ट्रक पर सामान लोड करने के बाद बकायदा लोहे के एंगल, बेयरिंग व अन्य कीमती स्क्रैप ट्रक में लोड कर बाहर निकल गये। जिन्हे बकायदा एसईसीएल के विभागीय ट्रक में रखकर निकालने के बाद कबाड़ी की दुकान में बेच दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियों बना लिया। वीडियों वायरल होने के बाद एसईसीएल र्प्रबंधन में जहां हड़कंप मच गया। वहीं मानिकपुर पुलिस ने मुड़ापार स्थित कबाड़ी की दुकान से उक्त सारे सामानों को जत कर जांच शुरू कर दी। इस पूरे मामले में एसईसीएल मुख्यालय ने गंभीरता दिखाते हुए विजलेंस विभाग ने इस चोरी की घटना में शामिल 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इन कर्मियों को किया गया निलंबित
निलंबित होने वाले कर्मचारियों में सिंघाली भूमिगत खदान में कार्यरत सहेत्तर साय- जनरल असिस्टेंट,ढेलवाडीह खदान में सपोर्ट मिस्त्री के पद पर कार्यरत श्यामचरण इसी तरह रजगामार भूमिगत खदान में स्पोर्ट मिस्त्री के पद पर कार्यरत रामचरण,रतिराम-स्टोर टेण्डल,पंचराम सहित लिपिक संजय कुमार को निलंबित किया गया है। एसईसीएल विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई के बाद जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले में एसईसीएल कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक अपराध दर्ज नही किया है। यदि इस पूरे मामले में पुलिस अपराध दर्ज करती है, तो निलंबित कर्मचारियों की मुश्किले और बढ़नी तय है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply