कोरिया जिले के अग्रणी महाविद्यालय की भूमि पर बनने जा रहे नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अब एबीवीपी ने किया विरोध
एबीवीपी ने कलेक्टर कोरिया को सौंपा ज्ञापन,पांच दिवस में महाविद्यालय परिसर की भूमि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए दिए जाने का निर्णय नहीं बदला तो होगा उग्र आंदोलन
नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भूमिपूजन अवसर पर बैकुंठपुर विधायक ने की थी कलेक्टर कोरिया की तारीफ,जमीन उपलब्ध कराए जाने को लेकर कहा था आप जैसा कलेक्टर हो तो बदल जाती कब की जिले की तस्वीर
एबीवीपी है आरएसएस की ही एक छात्र शाखा,प्रदेश में है भाजपा की सरकार,बैकुंठपुर विधायक भी हैं भाजपा के

-रवि सिंह-
कोरिया 29 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय परिसर की भूमि को नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए आबंटित किए जाने का विरोध अब काफी तेज नजर आ रहा है और अब पूर्व छात्र संघ नेताओं, जिलेवासियों सहित एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी सामने आ गए हैं और जिन्होंने जिला प्रशासन को निर्णय बदलने ज्ञापन सौंपा है और निर्णय नहीं बदले जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
29 अगस्त को एबीवीपी के छात्र नेताओं सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर कोरिया के नाम एसडीएम बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपते हुए महाविद्यालय परिसर में बनने जा रहे नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विरोध किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए भूमि आबंटन मामले में आबंटन को निरस्त किए जाने की मांग करते हुए यह चेतावनी भी दी कि यदि पांच दिवस के भीतर निर्णय नहीं बदला गया उग्र आंदोलन के लिए एबीवीपी छात्र संगठन बाध्य होगा,वैसे एबीवीपी छात्र संगठन के सामने आने से प्रशासन के सामने विचारणीय स्थिति जरूर निर्मित होगी क्योंकि एबीवीपी छात्र संगठन आरएसएस की ही एक छात्र शाखा है और भाजपा की प्रदेश में सरकार है बैकुंठपुर भी भाजपा के ही विधायक हैं और यह सभी कहीं न कहीं एक ही संगठन से जुड़ाव रखते हैं। पूरे मामले में जिलेवासी खासकर जिला मुख्यालय के निवासी पहले से ही विरोध में हैं और वह यह मानते हैं कि महाविद्यालय परिसर की रिक्त भूमि में उच्च शिक्षा संबधी ही विस्तार कार्य हो जिससे भविष्य में जिले सहित मुख्यालय के छात्र छात्राओं को बेहतर उच्च शिक्षा की सुविधा जिला मुख्यालय में ही उपलब्ध हो सके। अग्रणी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी महाविद्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय निर्माण को छात्र छात्राओं की स्वतंत्रता के लिए बाधक बता चुके हैं और अब कुल मिलाकर नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्माण में स्थान को लेकर जनविरोध की स्थिति निर्मित नजर आ रही है जिसका निराकरण या जिस संबंध में स्पष्ट स्थिति जिला प्रशासन को जल्द सामने लाने की आवश्यकता है।

एबीवीपी ने कलेक्टर कोरिया के नाम सौंपा ज्ञापन,पांच दिवस उपरांत उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी
अग्रणी महाविद्यालय परिसर में नए बनने जा रहे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए भूमि आबंटन को गलत ठहराते हुए एबीवीपी छात्र संगठन ने कलेक्टर कोरिया के नाम एसडीएम बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने यह मांग की है कि महाविद्यालय परिसर की भूमि का आबंटन जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए किया गया है उसे निरस्त किया जाए और कहीं अन्य जगह पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया जाए। निर्णय नहीं बदले जाने की स्थिति में पांच दिवस उपरांत एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा यह भी उन्होंने ज्ञापन में उल्लेखित किया है। एबीवीपी के छात्र नेताओं के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी ज्ञापन देने पहुंचे थे और सभी ने महाविद्यालय परिसर की भूमि में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाए जाने का विरोध किया। एबीवीपी के मामले में सामने आने से जिला प्रशासन के लिए विषय विचारणीय होना तय है क्योंकि एबीवीपी आरएसएस की ही एक छात्र शाखा है और भाजपा की प्रदेश में सरकार है और बैकुंठपुर विधायक भी भाजपा के ही हैं।

एबीवीपी के द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन की मुख्य बातें जिनके कारण वह कर रहे हैं महाविद्यालय परिसर की भूमि में पुलिस अधीक्षक कार्यालय निर्माण का विरोध
एबीवीपी ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कुछ विषयों का उल्लेख करते हुए यह मांग की है कि महाविद्यालय परिसर की भूमि पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय न बनाया जाए,यह विषय इस तरह हैं, महाविद्यालय परिसर में केवल शिक्षा संबधी संस्थान ही स्थापित किए जाएं,जिले के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिए जाने हेतु विधि संकाय,पत्रकारिता संकाय, डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीबीए जैसे तकनीकी और व्यावसायिक अध्ययन की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निर्माण कहीं अन्यत्र किया जाए,छात्र संघ नेताओं सहित छात्रों ने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनने से शिक्षा का वातावरण बाधित होगा,विद्यार्थियों को असुविधा होगी और उन्हें तनाव का भी सामना करना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि परिसर का शैक्षणिक स्वरूप ही प्रभावित हो जाएगा। छात्र संघ के सामने आने से अब मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है क्योंकि छात्र संघ ने छात्रों के साथ बैठकर मंथन और विचार उपरांत विरोध का निर्णय लिया है ऐसा उनका कहना है और सभी अध्यनरत छात्र छात्राएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय महाविद्यालय परिसर में नहीं चाहते हैं।
आप जैसी कलेक्टर होने से जिले का विकास कोई रोक नहीं सकता वाले बैकुंठपुर विधायक के बयान की भी हो रही चर्चा,क्या निर्णय जल्दबाजी में लिया गया
बैकुंठपुर विधायक ने नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भूमिपूजन अवसर पर कलेक्टर कोरिया की तारीफ करते हुए यह कहा था कि आप जैसी कलेक्टर के रहते हुए जिले का विकास कोई रोक नहीं सकता,विधायक के इस बयान की भी चर्चा हो रही है,लोगों का कहना है कि विधायक ने भूमि आबंटन के लिए कलेक्टर को बधाई दी भूमिपूजन हुआ लेकिन क्या इस बीच महाविद्यालय और छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखा नहीं रखा गया,क्या निर्णय जल्दबाजी में लिया गया और महाविद्यालय प्रबंधन सहित छात्र छात्राओं को विश्वास में नहीं लिया गया,वैसे लोगों का कहना है कि मामले में जल्दबाजी हुई और यही कारण है कि विरोध लगातार दर्ज होता नजर आ रहा है और पूरे मामले में यदि पहले सभी को विश्वास में लेकर निर्णय किया गया होता शायद उत्साह सभी के मन में होता स्वीकार्यता भी होती और हो सकता है सभी के साथ बैठकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए अन्य उचित स्थान की भी तलाश संभव हो जाती।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur