Breaking News

एमसीबी/चिरमिरी@स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई,जनभागीदारी अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया धन्यवाद

Share

चिरमिरी शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री से महाविद्यालय में प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने की मांग की थी

-संवाददाता-
एमसीबी/चिरमिरी 29 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के नगर निगम चिरमिरी के शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश तिथि सत्र 2025-2026 के लिए बढ़ाए जाने की मांग महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक ने की थी,पत्र लिखकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया था कि महाविद्यालय में 50 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं और महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि समाप्त हो गई है और कई छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं,जनभागीदारी अध्यक्ष के पत्र को स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लिया और उनके प्रयासों से अब छात्र छात्राओं के लिए महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 5 सितंबर होगी, स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन में यह तिथि बढ़ाई गई है ऐसा जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक ने कहते हुए स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जनभागीदारी अध्यक्ष का कहना है कि इस निर्णय से वे छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे जो अब तक महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकें हैं जबकि महाविद्यालय में अब भी प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं,यह निर्णय छात्र हित वाला निर्णय है जो स्वागत योग्य है और जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री धन्यवाद पात्र हैं, उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए छात्र हित सर्वोपरि है और वह हमेशा छात्र हित में प्रयास करते रहेंगे। बता दें कि चिरमिरी का लाहिड़ी महाविद्यालय बड़े क्षेत्र के छात्र छात्राओं की पहली पसंद है और पोड़ी बचरा महाविद्यालय की खस्ताहाल हालत के कारण भी यहां छात्र छात्राओं का प्रवेश के लिए प्रयास रहता है जो प्रवेश तिथि में वृद्धि के बाद सम्भव हो सकेगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply