Breaking News

रायपुर@अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का बड़ा सप्लायर पाबलो गिरफ्तार

Share


रायपुर,29 अगस्त 2025। राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का मुख्य सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पाकिस्तान से पंजाब होते हुए छत्तीसगढ़ तक हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कजे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा),एक कंट्री मेड पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल फोन जत किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।
पाकिस्तान से पंजाब और फिर छत्तीसगढ़ तक फैला नेटवर्क पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रूपिन्दर सिंह पाकिस्तान से हेरोइन की खेप पंजाब में प्राप्त करता था और फिर सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, धमतरी सहित अन्य जिलों में सप्लाई करता था। वह विभिन्न छद्म नामों और अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल करता था ताकि उसकी पहचान उजागर न हो सके। सिंडिकेट में ऑनलाइन पेमेंट, व्हॉट्सएप कॉलिंग और क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसी तकनीकों का भी प्रयोग किया जाता था। कबीरनगर से रंगेहाथ दबोचा गया आरोपी 29 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि थाना कबीरनगर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास एक युवक हेरोइन लेकर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, सीएसपी (आजाद चौक) ईशु अग्रवाल तथा डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो निवासी पंजाब बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे का जखीरा और हथियार बरामद हुए। पहले भी जेल जा चुका है पाबलो पुलिस के अनुसार आरोपी रूपिन्दर सिंह पूर्व में भी रायपुर में नारकोटिक एक्ट और पंजाब में आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। वह रायपुर जिले में दर्ज कई हृष्ठक्कस् एक्ट के मामलों में फरार भी था। नेटवर्क ध्वस्त करने में पुलिस की बड़ी सफलता इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के ध्वस्त होने से अब तक 42 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने अब तक 2 करोड़ 11 लाख रुपये की हेरोइन (चिट्टा) जत की है। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर और प्रदेश में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो बड़े कार्टेलों को तोड़ दिया है। गिरफ़्तार आरोपी थाना कबीरनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 190/25 के तहत गिरफ्तार आरोपियों की सूची – रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो पिता मंजीत सिंह (24 वर्ष), निवासी तरणतारण, पंजाब – मुख्य सप्लायर नौशाद खान उर्फ नासू पिता सागीर खान (24 वर्ष), निवासी राजा तालाब रायपुर मोहम्मद खान पिता सिकंदर खान (22 वर्ष), निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर अरबाज खान पिता शेख ईब्रान खान (28 वर्ष), निवासी बिलासपुर इसके अलावा थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 206/25 में आरोपी रूपिन्दर की मां रानो ढिल्लन को भी गिरफ्तार किया गया है। ड्रग माफिया से जुड़े अन्य नाम जांच में यह भी खुलासा हुआ कि रूपिन्दर सिंह पंजाब से लाकर हेरोइन को पहले से गिरफ्तार आरोपी जग्गू, विजय मोटवानी और सूरज उर्फ भूषण शर्मा को सप्लाई करता था। ये लोग वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहकों तक माल पहुंचाते थे। भुगतान क्यूआर कोड स्कैनिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए लिया जाता था।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका पूरे अभियान में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्हीं के निर्देशों पर यह ऑपरेशन चलाया गया। आगे और गिरफ्तारियां संभव पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर धमतरी से भी एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है। फिलहाल अंतर्राज्यीय स्तर पर भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य सामने आ सकते हैं। ऑपरेशन निश्चय : ड्रग माफिया पर शिकंजा “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस ने अब तक कई बड़ी कार्रवाई की है। यह अभियान नशे की रोकथाम और युवाओं को ड्रग्स से बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। हाल की इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस अब केवल स्थानीय सप्लायर ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क तक पहुंच रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply