-राजन पाण्डेय-
सूरजपुर/एमसीबी,28 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की थी,मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है और सूरजपुर जिले के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के मोबाइल से विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बात की है। उन्हें उचित इलाज का आश्वासन दिया और इलाज के लिए रायपुर बुलाया है। बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री द्वारा सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग करने पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा दो साल पहले पीएम की सभा में शामिल होने विशंभर यादव रायपुर जा रहे थे। इस दौरान बस एक्सीडेंट हुआ और वे निशक्त हो गए, इलाज में कर्जदार भी हो गए। विशम्भर ने कई नेता,मंत्री से संपर्क किया,आज सरकार बीजेपी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कमरो ने कहा की कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने वाले कार्यकर्ताओ को भीड़ का हिस्सा बना दिया गया और भूल गए भाजपा जिस तरह से कार्यकर्ता की सुध नहीं ले रही है, एक अच्छे कार्यकर्ता की उपेक्षा की जा रही है, इससे भाजपा व भाजपा नेताओं की मानसिकता उजागर होती है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से विशम्भर को इलाज हेतु अभी तक अच्छी खासी मदद मिल जानी चाहिये थी लेकिन ऐसा नही हुआ। सरगुजा सम्भाग में मुख्यमंत्री के अलावा 4 मंत्री होने के बाद भी आवश्यक मदद नही मिलना बेहद चिंता जनक है।
इलाज के अभाव में बिस्तर में पड़े हुए हैं विशंभर यादव
इस संबंध में मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार संगठन की तरफ से अपोलो से एम्स दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी पर उसके बाद विशंभर यादव का हालचाल लेने कोई नहीं आया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार भी बन गई, उसके बाद भी आज वह इलाज के अभाव में बिस्तर में पड़े हुए हैं। लगातार दो वर्षों से उसका इलाज का खर्च परिवार उठा रहा है पर अब उनकी भी स्थिति बिगड़ने लगी है,मीडिया से बातचीत में विशंभर यादव ने बताया था कि इलाज में अभी तक 30 से 35 लाख रुपए खर्च हो गए हैं.।उनके पास जो भी था वह सब लगा दिए,अब कुछ नहीं बचा है, घर की स्थिति को देखते हुए और अपने शारीरिक स्थिति से मजबूर होकर उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है।
पत्नी ने संगठन से की है पति का इलाज कराने की मांग
विशंभर यादव की पत्नी ने बताया कि बहुत तकलीफ में परिवार चल रहा है. उन्होंने संगठन से मांग की है कि हमारे पति का इलाज करा दिया जाए,अब हमारी स्थिति वैसा नहीं है जिससे हम इनका कहीं बाहर ले जाकर अच्छे से इलाज करा सके. हमारी स्थिति को देखने पार्टी की तरफ से कोई नहीं आता, उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हमें लगा हमारी सुनवाई होगी पर सरकार बनने के बाद कोई नहीं पहुंचा, ना कोई हलचाल लेने आता है,हम भाजपा से बस यही चाहते हैं कि इनका अच्छे से इलाज कर दें। हमारा पूरा परिवार भाजपा के लिए समर्पित रहा है, पति की इलाज में बहुत खर्च हो गया, जिसके कारण हमारा परिवार आर्थिक रूप से बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है।

गुलाब कमरो ने भूपेश बघेल के संज्ञान लेने पर उनकी तारीफ की और कहा मदद के लिए पार्टी नहीं दिल और मानवता देखी जाती है:गुलाब कमरो
गुलाब कमरो ने भूपेश बघेल के संज्ञान लेने पर उनकी तारीफ की और कहा मदद के लिए पार्टी नहीं दिल और मानवता देखी जाती है पूर्व मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाई है जो काबिले तारीफ है। बता दें कि विशंभर यादव का पूरा परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं,उनके पिताजी आरएसएस से जुड़े हुए थे,विशंभर और उनकी पत्नी भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे, दो साल पहले रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी विशंभर को दी गई थी और वह बस में अपने कार्यकर्ताओं को लेकर जा रहे थे, इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में विशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थायी विकलांगता के शिकार हो गए. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से सहानुभूति व्यक्त की थी और उस समय प्रदेश के बड़े भाजपा नेता उनका हाल-चाल जानने अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे थे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा
कल मुझे सूचना मिली थी कि सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विशंभर यादव जी ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से इच्छा मृत्यु की मांग की है, मैंने विशंभर जी और उनकी धर्मपत्नी जी से फोन पर बात की है, इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं, उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी, उनको रायपुर आकर इलाज करवाने का अनुरोध किया है, उनको अच्छा इलाज मिले, वे जल्द स्वस्थ हों, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा, दो साल पहले रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री विशंभर जी अपने कार्यकर्ताओं को लेकर बस से जा रहे थे, इस दौरान बस हादसे में गंभीर रूप से घायल विशंभर जी स्थायी विकलांगता के शिकार हो गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur