मनेन्द्रगढ़@पूर्व विधायक गुलाब कमरों का भाजपा पर कटाक्ष,कांग्रेस शासनकाल में ही स्थापित हुए थे रामगढ़ और कोटाडोल के टावर

Share

मनेन्द्रगढ़,28 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ और कोटाडोल इलाके में हाल ही में बीएसएनएल मोबाइल टावरों को अपग्रेड कर 4जी सेवा शुरू की गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भाजपा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। गुलाब कमरों ने कहा रामगढ़ समेत क्षेत्र में जो टावर आज 4 जी में अपग्रेड हुए हैं, उनकी स्थापना कांग्रेस शासनकाल में ही हो चुकी थी। उस समय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी ने लगातार प्रयास कर इन टावरों की स्वीकृति दिलाई थी। आज भाजपा उन्हीं टावरों पर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने ही गांव-गांव तक नेटवर्क सुविधा पहुंचाने का बीड़ा उठाया था और ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगातार काम किया। भाजपा सरकार सिर्फ कांग्रेस की उपलब्धियों पर अपनी मुहर लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक ने बताया कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कई बीएसएनएल टावर स्थापित हुए थे। अब रामगढ़ क्षेत्र के 2 टावरों में 4 जी सेवा शुरू हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को तेज इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। गुलाब कमरों ने यह भी कहा कि शीघ्र ही मझगवां, रेवला और कोटाडोल क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में भी 4जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्रामीणों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा और संचार व्यवस्था मजबूत होगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply