पहिया उठाकर राजस्थान ट्रांसपोर्ट जीके एसोशिएट के ट्रेलर सड़कों पर दौड़ रहे हैं?
-ओंकार पाण्डेय-
खड़गवां,27 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। माल वाहक ट्रेलरों से करोड़ों की लागत की सड़कें टूट रही है? जिले में यातायात नियमों का अनुपालन को लेकर माल वाहक ट्रेलर ट्रांसपोर्टों की मनमानी खुलेआम चल रही है रानी अटारी से चिरमिरी में कोयला परिवहन में लगे हुए इस ट्रांसपोर्टों के राजस्थान ट्रांसपोर्ट और जी के एसोशिएट के ट्रेलरों के द्वारा पहियों उठाकर चलाया जा रहा है। वाहनों के पहियों को उठाकर चलने इसका दुष्परिणाम सड़कों पर पढ़ रहा है जिससे सड़के टूट रही है । आपको बता दें वाहनों के पहियों के अनुरूप लोडिंग क्षमता तय की जाती है और क्षमता के अनुरूप वाहनों में लोडिंग दिया जाता है लेकिन ट्रांसपोर्टों के द्वारा पहियों के हिसाब से लोडिंग भरपूर लिया जाता है और सड़क पर जाते ही एक्सेल को उठा दिया जाता है ट्रांसपोर्टर द्वारा एक्सेल को उठाने से चार चको की घिसाई से बचा लिया जाता है या यू कहें हजारों रुपए के कीमती टायर को बचाने के लिए करोड़ों रुपए की सड़कों को खुलेआम नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसी तरह ट्रैकों में दो चाको को उठाकर चलाया जा रहा है। आपको इसका एक उदाहरण बताते हैं इस तरह के माल वाहक वाहनों की लोडिंग पर वहां के परिवहन के दौरान नियंत्रण सहित सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन और सड़क दोनों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है लोड शेयरिंग होने से माल वाहक का भार सीधे सड़क पर नहीं पड़ेगा या यू कहे वहां के क्षेत्रफल के अनुसार बट जाता है और सड़क पर नुकसान नहीं होता है इसका दूसरा फायदा परिवहन के दौरान नियंत्रण पर होता है यदि चालक वहां का पहिया उठाकर नहीं चलता है तो चलते हुए वहां के नियंत्रण काफी मदद मिलती है। लेकिन जिले में इस तरह के वाहनों से खुले आम परिवहन हो रहा है इस पर केवल औपचारिक करवाई की जा रही है एमसीबी जिले के रानीअटारी से खड़गवां होते हुए चिरमिरी में कोयले से लदी ओवर लोड टेलर वाहन से अधिकांश कोयला परिवहन सड़कों के माध्यम से किया जा रहा है लेकिन परिवहन विभाग और यातायात पुलिस एवं जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कर्मचारी के हाथ पैर क्यों फूल रहे हैं इस तरह के वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती शायद हम कुछ गलत कह गए और यदि ऐसी कोई बात नहीं है तो सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के इन पहियों को ध्यान से देखिए जो इसको प्रमाणित कर रहे हैं। इस संबंध पर परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी में बताया किसी भी वहां को क्षमता के अनुरूप लोड लेने के बाद परिवहन के दौरान पहिया को उठाकर परिवहन करना गलत है और यदि 18 चक्की वाली ट्रेलर में चार पहियों को उठाकर परिवहन किया जाता है तो इन गाडि़यों को 14 चक्की के क्षमता के अनुरूप परिवहन करने वाला वहां मानते हुए अतिरिक्त भर को ओवरलोड मानते हुए कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है, अब देखना है कि इस समाचार को प्रकाशन के बाद इस मामले को लेकर परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं या पूर्व की भांति ट्रांसपोर्टों की मनमानी करने की खुली छूट देते हैं ट्रांसपोर्टों की मनमानी जारी रहेगी तो करोड़ों रुपए की लागत की बनी सदके टूटती रहेगी और दुर्घटनाएं होती रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur