Breaking News

रायपुर@भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिए राहत कार्यों के निर्देश

Share


रायपुर,26 अगस्त 2025 । छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने इस संकट का सामना करने के लिए आपातकालीन तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। राहत शिविरों की स्थापना की जा रही है और आवश्यक खाद्य एवं चिकित्सा सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, महापौर संजय पांडे और उनकी टीम भी राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से संवाद किया। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रभावित नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें समय पर मदद उपलध कराई जाए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बारिश के चलते नदी-नालों और पुल-पुलियों पर जलस्तर बढ़ने की संभावना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इन क्षेत्रों में जोखिम न लें और पानी से भरे मार्गों को पार करने से बचें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित मार्गों और प्रशासन द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply