Breaking News

खड़गवां@खड़गवां जनपद पंचायत में महतारी सदन भवन बरदर में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और सूचना पटल पर किसी प्रकार की कोई जानकारी अंकित नहीं है…

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,26 अगस्त 2025 (घटती-घटना)।
जनपद पंचायत खड़गवां में महतारी सदन भवन बरदर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है महिला बाल विकास विभाग के द्वारा ताकि महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके खडगवा के ग्राम पंचायत बरदर में इस निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और अनियमितता दिखाई दे रही है ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है एवं भवन निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री जैसे छड़ भारतीय मानक के अनुरूप उपयोग नहीं किया गया है लोकल ब्रांड के छड़ का उपयोग कर महतारी सदन भवन का निर्माण कार्य एवं रेत गिट्टी ईटा आदि सामाग्री भवन के मापदंडों के अनुसार नहीं उपयोग किया गया है। जबकि निर्माण कार्य मुख्यालय से एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा संभाग के कार्यालय और अनुविभागीय अधिकारी के निवास से महज़ चंद किलोमीटर की दूरी में होने के बाद भी निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो रहे है?
इस निर्माण सामग्री में जो रेत (बालू) गिट्टी ओवर साइज का उपयोग किया गया है मिट्टी मिश्रित रेत है जिससे इस लाखों रुपए की लागत के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और इस निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार की योजना की जानकारी से संबंधित कोई बोर्ड (सूचना पटल )नहीं लगाया गया है जो की भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व ही बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है जिसमें भवन से संबंधित सभी जानकारियां प्रदर्शित रहती हैं जिससे किस विभाग से निर्माण कार्य किया जा रहा है किस ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है क्या लागत है क्या मजदूरी दर आदि की जानकारी इस सूचना पटल में अंकित रहती है जिससे स्थानीय ग्रामीणों को प्राप्त होती है। जबकि सरकारी योजना में चल रहे किसी भी निर्माण कार्य में बोर्ड (सूचना पटल) लगाना अनिवार्य होता है। जिससे योजना का नाम लागत स्वीकृत तिथि कार्य अवधि और ठेकेदार का नाम पता एवं विभाग से संबंधित जानकारियां का स्पष्ट उल्लेख किया जाता है। जबकि इस निर्माण स्थल पर विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य के निरीक्षण में गये होंगे तो क्या इन्हें भवन निर्माण स्थल पर सूचना पटल नहीं दिखाई दिया होगा या अधिकारी निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य को देखने ही नहीं गये होंगे कार्यालय में बैठकर ही भवन का मूल्यांकन आदि कर दिया गया होगा जो इस भवन के निर्माण कार्य पर सवाल खडा कर रहा है?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस महतारी सदन भवन की उच्चस्तरीय जांच के पश्चात ही ठेकेदार का भुगतान किया जाए एवं इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाए। बरदर में महतारी सदन भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया गया है तो अन्य ग्राम पंचायतों में कैसा निर्माण कार्य कराया जा रहा होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है?


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply