मारपीट करने वाले में आईबी अधिकारी दो महिला व तीन अन्य थे शामिलःसूत्र…
नाबालिक के स्कूटी का हैंडल आईबी के अधिकारी के हांथ में लगा,इतने में ही आईबी के अधिकारी दो महिला व अन्य के साथ मिलकर नाबालिक की बेरहमी से की उन्होंने पिटाई
शिकायत पर तत्काल एक्शन लिया होता तो आईबी के अधिकारी शराब के नशे में मिल जाते,जिस वजह से शिकायत नहीं हुई दर्जःसूत्र
बैकुंठपुर,26 अगस्त 2025 (घटती-घटना)।कोरिया जिले में पुलिस के प्रति जिला मुख्यालय के लोगों का आक्रोश सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है,यह आक्रोश जनप्रतिनिधियों के प्रति भी है और लोग अपने अपने तरीके से गंभीर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। मामला एक नाबालिक की बेहरमी से पिटाई से उपजा है जिसे इतना मारा गया है कि वह जिले से बाहर जाकर इलाज कराने मजबूर हुआ है कुल मिलाकर वह गंभीर स्थिति तक पहुंचा मारपीट के दौरान वहीं जिन्होंने मारपीट किया उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस अपराध दर्ज नहीं कर रही है और मामले में पुलिस अधीक्षक भी जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे हैं जबकि नाबालिक गंभीर रूप से घायल है, पूरे मामले में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसमें एक नाबालिक की दोपहिया से एक आईबी अधिकारी का हांथ टकरा जाता है और वह तब जब वह अधिकारी सड़क पार कर रहा होता है पैदल और इसी दौरान नाबालिक अपनी दोपहिया से सड़क से गुजर रहा होता है। सूत्रों की माने तो वह आईबी अधिकारी शराब के नशे में होता है उस दौरान और वह अपना गुस्सा नहीं सम्हाल पाता है और वह खुद उसके साथ की उसके परिवार की दो महिलाएं और दो अन्य उसके पुरुष साथी उस नाबालिक पर टूट पड़ते हैं और उसे बेहोशी की हालत होने तक मारते हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना घटने के बाद नाबालिक को अस्पताल ले जाया जाता है जहां परिजन उसका इलाज कराते हैं और जहां से नाबालिक को रेफर किया जाता है क्योंकि चोट गंभीर होने के कारण उसे बाहर ले जाना अनिवार्य बताया जाता है वहीं मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ जब प्राथमिकी दर्ज कराने परिजन पुलिस थाना बैकुंठपुर पहुंचते हैं तब उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती उन्हें जांच के उपरांत ही प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कहकर वापस कर दिया जाता है। मारपीट करने वाला शख्स मारपीट के दौरान खुद को अधिकारी और पुलिस अधिकारी बताता रहा और इसलिए पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर रही है, वैसे सूत्रों का दावा है कि मारपीट करने वाला आईबी अधिकारी है और उसके साथ उसकी पत्नी ने भी मिलकर नाबालिक की पिटाई बेरहमी से की है और उक्त समय अधिकारी नशे में था और उसका मुलायजा होने पर नशे में होने की पुष्टि हो जाती इसलिए भी पुलिस ने जांच की बात करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने से मना किया। पूरे मामले में शहर के लोग अब आक्रोशित हैं और उनका कहना है कि गलती नाबालिक की यदि है वह तेज भी यदि वाहन चला रहा था फिर भी किसी को उसे बेहोशी की हालत तक मारने का अधिकार नही है। शहर लोग सोशल मीडिया पर पुलिस सहित जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और वह इस मामले में अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वैसे नाबालिक के साथ मारपीट का अधिकार किसी को नहीं है वह भी बेहोशी की हालत तक किसी नाबालिक को मारना कतई कानून अनुसार सही नहीं है न ही मानवता ही इसे अनुमति देता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur