रायपुर,25 अगस्त 2025 (ए)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने जापान दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश आकर्षित करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने जापान की प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों से मुलाकात की तथा उन्हें राज्य में निवेश के अवसरों के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं की बड़ी आबादी है,जिसे तकनीकी और रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने इंडिया-जापान स्किल डेवलपमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। इस केंद्र के माध्यम से युवाओं को न केवल आधुनिक कौशल शिक्षा प्रदान की जाएगी, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में काम करने का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य से जुड़े एक अहम मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने जापान की बायोसीड्स कॉर्पोरेशन, इशिवाका को छत्तीसगढ़ में निवेश का निमंत्रण दिया। यह कंपनी अत्याधुनिक तकनीक से भूजल में मौजूद भारी धातु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए जानी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और अन्य धातुओं की मात्रा बढ़ी हुई पाई गई है, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा हो रहे हैं। जापानी तकनीक से इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सकता है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का स्वागत करती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और अनुकूल वातावरण उपलध कराएगी।
मुख्यमंत्री के इस कदम को प्रदेश में युवाओं के सशक्तीकरण और सतत विकास की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जापानी कंपनियों का निवेश छत्तीसगढ़ में आता है तो इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur