रायपुर,24 अगस्त 2025 (ए)। एमडीएमए ड्रग्स के साथ 3 ड्रग पैडलर गिरफ्तार किए गए है, जिसमें पैडलर हर्ष आहूजा, मोनु विश्नोई और दीप धनोरिया दबोचे गए है, ये तीनो होटल, क्लब और पार्टियों में सप्लाई करते थे, छापेमारी के दौरान पुलिस जवान घायल हुआ है,ड्रग तस्करों से 1 कार,85,300 नगद व 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद की गई है, सप्लाई चेन की जांच जारी है, गंज थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है। अपराधों की रोकथाम,अपराधियों पर नकेल कसने, हेरोईन (चिट्टा) की सूचना सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल (भा.पु.से.),थाना प्रभारी कबीर नगर, आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर सहित उक्त थानों, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रक्षित केन्द्र के बलों सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा सुबह 05ः00 बजे थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर,वीरसावरकर नगर, आर.डी.ए.कालोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा हेरोईन सहित अन्य नशे के सामग्रियों की खरीदी/ बिक्री/सप्लाई करने वालों, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी कार्यवाही किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur