Breaking News

कोरिया/पटना@पटना थाने में नाबालिक युवती के अपहरण का मामला दर्ज

Share

कोरिया/पटना, 24 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। पटना थाना अंतरगत एक नाबालिक युवती के अपहरण का मामला पटना थाने में दर्ज कराया गया है। आवेदिका के द्वारा पटना थाने में दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद भी कार्यवाही से संतुष्ट न होने और युवती का वर्तमान तक पता न चलने पर पुनः आवेदन पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया के समक्ष किया गया है। आवेदिका ने अपने शिकायत में बताया कि वह सपरिवार ग्राम कटकोना निवासी हैं। आवेदिका के पुत्र की पुत्री जिसकी आयु 16 वर्ष है, जो कि आवेदिका के साथ ग्राम कटकोना में ही रहकर पढ़ाई करती थी और वह कटकोना में कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात मनमाफिक विषय ना मिलने पर बिहारपुर चांदनी जाकर पढ़ाई करने की बात को लेकर 28 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे घर से निकली और 10:30 बजे करीब गुप्ता बस से पटना से सूरजपुर जाने के लिए परिजनों ने बैठा दिया। जहां से गायब युवती सूरजपुर से ऑटो में बैठकर अंबिकापुर गई। आवेदिका के अनुसार गायब युवती के साथ सूरजपुर की एक लड़की भी बैठी थी, जिसका मोबाइल नंबर शिकायत पत्र में उल्लेखित किया गया है। इस लड़की के द्वारा आवेदिका को फोन किया गया था। इसके बाद शाम 7:30 बजे करीब शिकायत पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर के अनुसार विजय कुमार नाम के युवक का फोन आया, जहां आवेदिका की नातिन ने यह सूचना दी कि मुझे जहां जाना था मैं वहां पहुंच गई हूं। ना तो मुझे बिहारपुर चांदनी जाना है, नहीं मैं वापस कटकोना आऊंगी। इस पर आवेदिका सपरिवार किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हो उठे। उनके शिकायत पत्र के अनुसार जिस विजय कुमार के मोबाइल से आवेदिका के समक्ष फोन आया था,वह इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से आवेदिका के नातिन के संपर्क में आया और उसे बहलाने फुसलाने में कामयाब हो गया और आवेदिका के नातिन का जो की नाबालिग है, अनाधिकृत रूप से अपहरण कर लिया है। चूंकि आवेदिका ने अपने आवेदन सह शिकायत पत्र में प्रमुख मोबाइल नंबरों का उल्लेख किया है, अतः उसने पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाई है कि उक्त मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर आवेदिका की नातिन जिसके साथ गई है, उसे गिरफ्तार करें और उचित कार्यवाही करते हुए आवेदिका की नातिन को सकुशल वापस सौंपने की गुहार लगाई है।
सोशल मीडिया साइट्स का नवयुवकों, युवतियों पर पड़ रहा बुरा असर
वर्तमान में अनेक सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, युट्युब इत्यादि का चलन बहुतायत में हो गया है। और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग है। अक्सर यह देखने, सुनने में आ रहा है कि युवा वर्ग द्वारा किए जा रहे अपराध, गलत कृत्य और विभिन्न गतिविधियों पर सोशल मीडिया साइट्स का पूरा प्रभाव है। नाबालिक अवस्था में घर से भाग जाना, प्रेम संबंधों के चक्कर में पड़ना,अपराधिक गतिविधियों में शरीक होना, यह सब सोशल मीडिया साइट्स के नकारात्मक प्रभाव के कारण समाज में अत्यधिक प्रचलन में है। अभिभावकों को इस पर विशेष निगरानी रखने पर ही इस प्रकार के सामाजिक दुष्प्रभाव से निजात और मुक्ति मिल सकती है। उपरोक्त प्रकरण में भी आवेदिका द्वारा युवती के गायब और अपह्रत होने के संदर्भ में सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम के द्वारा ही आरोपित व्यक्ति के ऊपर युवती को बरगलाने का दोष लगाया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply