बलरामपुर,21 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने जमीन विवाद के मामले में मारपीट व जातिगत गाली-गलौज करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोती लाल पंडो (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम विशालपुर ने थाना रामचंद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मंगरू चौधरी पिता सहदेव चौधरी एवं उनकी पत्नी गीता चौधरी द्वारा प्रार्थी की जमीन को अपनी जमीन बताते हुए विवाद किया गया। इस दौरान प्रार्थी को उसकी जाति सूचक शदों से अपमानित करते हुए गाली-गलौज की गई तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाई गई। मामले में थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 25/2025 धारा 296, 115(2), 351(3) भा.दं.स. सहित एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(ध)(छ) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। जांच में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर 21 अगस्त 2025 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
