एमसीबी,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के विकासखंड खड़गवां शासकीय मां महामाया महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक रखी गई थी। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय सिंह सदस्य धनंजय पांडे अरूणोदय पांडे रमेश जायसवाल जनार्दन साहू परमानंद जयसवाल धर्मपाल सिंह सोनमती उर्रे रामलाल साहू रामप्रताप गुप्ता मुकेश जयसवाल जया मरावी की उपस्थिति में जनभागीदारी के 12 विभिन्न एजेंडे पर विचार किया गया महाविद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण स्टेज में शेड और सौंदर्यीकरण का कार्य मेन गेट में काऊ केचर निर्माण कार्य 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्रवेश काउंटर के सामने शेड निर्माण साइकल स्टैंड तक चेकर्स टाईल्स कार्य लाईब्रेरी एवं वाचनालय के लिए अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता स्पोर्ट्स रूम के लिए अतिरिक्त कक्ष खेल का मैदान छात्र छात्राओं के लिए रिफरेंस पुस्तकों के क्रय हेतु 1 लाख रुपए विभागीय गतिविधियो के आयोजन में टीए/डीएड हेतु 1 लाख जनभागीदारी मद से नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर क्रमश 7500 एवं 6000 में वृद्धि करने हुए मानदेय प्रतिमाह की अनुमति प्रदान करना चाहेंगे। जनभागीदारी समिति के बैठक में सभी सदस्य गण एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों के उपस्थिति में जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय की अन्य समस्याओ के बारे मे चर्चा की गई और सभी की सहमति से बैठक संपन्न हुई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur