मनेंद्रगढ़,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड स्तरीय म्जि प्रतियोगिता का विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में तथा एबीईओ हेमंत राजवाड़े, बीआरसीसी एरोंन बखला जी के कुशल मार्ग दर्शन में आयोजन किया गया!यह प्रतियोगिता कक्षा 6से 8 तथा कक्षा 9 से 12 दो वर्गों में आयोजित की गई!जिसमे लॉक के 21 संकुलो की टीम और हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी की टीम प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए! प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 8 वर्ग में संकुल कन्या हाई स्कूल सोनहत प्रथम, घुघरा द्वितीय,केशगंवा ए तृतीय स्थान पर रहे! कक्षा 9 से 12 वर्ग में कन्या हाई स्कूल सोनहत प्रथम,सेजेस द्वितीय, हायर सेकेंडरी रामगढ़ तृतीय स्थान पर रहे! इस कार्यक्रम मे निर्णायक के रूप में शिक्षक गुलशन पाण्डेय, देवाशीष भट्टाचार्य,हदीश मोहम्मद, अभिषेक कुशवाहा ने अपनी भूमिका निभाई, प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया! तथा बच्चों को बधाई और शुभकामनायें दी गई! इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डीडी सिंह, विभिन्न संकुलों केसीएसी, शिक्षक गण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur